home page

UP के दो एक्सप्रेसवे किए जाएंगे लिंक, इन जिलों को होगा फायदा, करोड़ों रुपये मंजूर

UP Expressway News : सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्य उत्तर प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए योगी सरकार द्वारा काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब फिर उत्तर प्रदेश के दो एक्सप्रेसवे लिंक किए जाएंगे, जिसे प्रदेशवासियों को काफी बड़ा फायदा होने वाला है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए करोड़ों रुपए मंजूर हो चुके हैं।
 | 
UP के दो एक्सप्रेसवे किए जाएंगे लिंक, इन जिलों को होगा फायदा, करोड़ों रुपये मंजूर

HR Breaking News : (UP Expressway) सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नए-नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी (New expressway approved) दी जा रही है। सरकार का मानना है कि सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होने से प्रदेश को व्यावसायिक तथा औद्योगिक रूप से होने वाले विकास में मदद मिलेगी। 

 


कई जिलों को होगा बड़ा फायदा


सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार (UP Government) की तरफ से एक और नया कदम उठाया गया है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से जोड़ने के लिए एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बनाया जाएगा। जिसके लिए सरकार की तरफ से 895 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस एक्सप्रेसवे से कई जिलों को बड़ा फायदा होने वाला है। 


इस सड़क परियोजना से प्रदेश के कई जिलों को तेज, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना हरदोई से फर्रुखाबाद तक प्रस्तावित है। मंजूर की गई इस राशि का सबसे बड़ा हिस्सा जमीन अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा। सरकार ने इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई और शाहजहांपुर जिलों के लिए धनराशि जारी करने का फैसला किया है। 


इस धनराशि के तहत इटावा के जिलाधिकारी को 75 करोड़ रुपये, कन्नौज के जिलाधिकारी को 63 करोड़ रुपये, मैनपुरी के जिलाधिकारी को 300 करोड़ रुपये, फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी को 466.20 करोड़ रुपये, हरदोई के जिलाधिकारी को 21 करोड़ रुपये और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को 26.50 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

 

इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी 


UPEIDA को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पहले भी आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट भी समय पर पूरा होगा।  

 

2025 में मिली थी परियोजना को मंजूरी 


दोनों बड़े एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने वाली इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना को 2025 में मंजूरी दी गई थी। अब जमीन अधिग्रहण के लिए धनराशि जारी होने के बाद अगले कार्य में तेजी आएगी।

 

औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगी तेजी


इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) परियोजना से मध्य और पश्चिमी यूपी के बीच सफर काफी आसान हो जाएगा तथा इस नई परियोजना से औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। 


इस परियोजना को लेकर सलाहकारों का कहना है कि यह परियोजना न केवल ट्रैफिक दबाव को कम करेगी बल्कि प्रदेश के विकास में भी तेजी आएगी।