DA hike UP : उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी का तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
UP Employees DA Hike : उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार रक्षाबंधन से पहले एक तोहफा लेकर आने वाली है। कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का यह तोहफा होगा। कर्मचारियों को आज के समय में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सैलरी बढ़ोतरी की आवश्यकता है।
HR Breaking News (DA Update) उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। रक्षाबंधन से पहले महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। पेंशनर्स भी डीए बढ़ोतरी (DA Hike) का लाभ उठा सकेंगे।
कितनी होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
इस बार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट आ रही है कि सरकार रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में बढ़ोतरी का लाभ दे देगी। इससे रक्षाबंधन पर कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त पैसे बचेंगे।
पिछली बार लगी थी हाथ निराशा
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के हाथ पिछली बार निराशा लगी थी। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत मिल रही बेसिक सैलरी में मात्र 2% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि कर्मचारी तीन से चार प्रतिशत बढ़ोतरी का अंदाजा लगा रहे थे। इससे कर्मचारियों के हाथों में निराशा लगी थी।
5 महीने के आंकड़े आए सामने
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े काफी मायने रखते हैं। फिलहाल 5 महीने के आंकड़े आ चुके हैं। जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़े होना आवश्यकता है। जबकि जून के आंकड़े अभी आने बाकी हैं।
अब तक के आंकड़ों (DA Hike) के अनुसार देखे तो महंगाई भत्ता 57.87 पर पहुंच चुका है। यानी की 58% के बहुत करीब है। जून के आंकड़े आने के बाद ही 58% को पार कर सकता है।
इससे कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो जाएगी। फिलहाल कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।
हर साल दो बार होता है संशोधन
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Update) में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी और दूसरा संशोधन जुलाई में किया जाता है। दोनों संशोधन 2 से 3 महीने के बाद घोषित किए जाते हैं।
इसके चलते कर्मचारियों को देरी वाले समय के बदले में एरियर दिया जाता है। यह सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का अंतिम महंगाई भत्ता संशोधित होना है। इसको 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के औसत आंकड़ों के हिसाब से निकाला जाता है।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी से सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा। कर्मचारियों की सैलरी में 3% की वृद्धि होगी। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना का इजाफा हो जाएगा। इसी प्रकार से पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार के बाद लागू पर देगी राज्य सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर ही योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Govt) महंगाई भत्ते को तुरंत लागू कर देगी। फिलहाल रिपोर्ट आ रही है कि केंद्र सरकार रक्षाबंधन से पहले इसकी घोषणा कर देगी। केंद्र की तर्ज पर योगी आदित्यनाथ सरकार भी रक्षाबंधन से पहले महंगाई भत्ते में संशोधन (DA revision) को लागू कर सकती है।
