दिवाली से पहले UP के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात, DA 59 फिसदी होने से सैलरी इतना इजाफा
UP DA Hike 2025 : सरकार की ओर से साल में दो बार डीए में रिविजन किया जाता है। एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में, लेकिन आमतौर पर इनकी घोषणा मार्च में होली के पास और अक्टूबर-नवंबर में दिवाली के आस-पास होती है। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियों के लिए डीए हाइक से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों (UP Employees DA hike) को महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है।
HR Breaking News (UP DA Hike) यूपी कर्मचारी ताक लगाए जुलाई की डीए बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं और अब इसी बीच यूपी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
अपडेट के मुताबिक यूपी के कर्मचारियों को दिवाली से पहले डीए हाइक (UP DA Hike) का तोहफा मिलने वाला है और इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को हैं। रिपोर्ट के तहत जुलाई के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। खबर में जानिए इस बारे में।
क्या कहते हैं AICPI आंकड़ें
महंगाई भत्ते को औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है। मई 2025 में एआईसीपीआई (AICPI in May 2025) 0.5 अंक से बढ़ गया था, जो बढ़कर 144 पर पहुंच गया। वहीं, मार्च में यह 143 अंक पर आ गया और अप्रैल में 143.5 था। देखा जाए तो सूचकांक में लगातार इजाफा हो रहा है।
वहीं, जून में यह आंकड़ा 144.5 तक पहुंचता है तो 12 महीनों का औसत सूचकांक 144.17 पर आ जाएगा। वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के फॉर्मूले के तहत इस औसत के आधार पर महंगाई भत्ता तकरीबन 58.85 प्रतिशत होता है, जिसे राउंड ऑफ करके 59 प्रतिशत किया जा सकता है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
आंकड़ो को देखें तो अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर यह बढ़ौतरी होती है तो डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। अब हाल ही में महंगाई दर के नए आंकड़े सामने आए हैं, जिसके हिसाब से यही लग रहा है कि इस बार योगी सरकार डीए में बंपर इजाफा कर सकती है।
कब-कब होती है डीए की समीक्षा
रिपोर्ट के मुताबिक साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते (DA Hike In UP) में रिविजन किया जाता है। इससे पहले की डीए में बढ़ोतरी जनवरी 2025 में की गई थी उस समय में DA 51 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया था।
अब इस डीए (UP Employees DA hike) की खासियत यह है कि जुलाई 2025 की संभावित बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत आखिरी हो सकती है, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है।
आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट
जानकारी के अनुसार 8वें वेतन आयोग (8th cpc Updates) का ऐलान भले ही जनवरी 2025 में कर दिया गया था, लेकिन अब तक इसके अध्यक्ष और टर्म ऑफर रिफरेंस (Terms of Reference) की नियुक्ति नहीं की गई है। इस वजह से अभी इसे लागू होने में समय लग सकता है।
पिछले रुझानों पर गौर करें तो किसी भी नए वेतन आयोग को अपनी सिफारिशें तैयार करने और लागू होने में 18-24 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2027 से लागू हो सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब तक नया आयोग (New commission) लागू नहीं होता, तब तक केंद्रीय कर्मचारियों को DA की बढ़ोतरी पुराने वेतन ढांचे के बेस पर ही मिलती रहेगी। वहीं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से नया वेतन ढांचा प्रभावी हो सकता है और उसके एरियर भी उसी तारीख से दिए जा सकते हैं।
