home page

UP Expressway : यूपी में 74 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे हुआ पास, रूट हुआ फाइनल, इन गांवों से अधिग्रहण होगी जमीन

Expressway Updates : वैसे तो यूपी में नए-नए एक्प्रेसवे की सौगात दी जा रही है। अब हाल ही में सरकार की ओर से प्रदेश में 74 किमी का लिंक रूट बनाया जाना तय किया गया है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का प्रोसेस अब तेज हो गया है। इससे प्रदेश (UP Expressway News)  की कई अन्य शहरों से कनेक्टिविटी तेज हो सकेगी। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में ।
 | 
UP Expressway : यूपी में 74 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे हुआ पास, रूट हुआ फाइनल, इन गांवों से अधिग्रहण होगी जमीन 

HR Breaking News (Expressway Updates) यूपी में एक्सप्रेसवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब जल्द ही यूपी में एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है, जिससे औद्योगिक निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।  अब इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण का प्रोसेस तेज हो गया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये एक्सप्रेसवे किन गावों से होकर गुजरने वाला है।

 

 

कौन संभालेगा एक्सप्रेसवे का काम
 

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) पर बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र में 44.3 किलोमीटर बिंदु से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर बिंदु पर सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर कनेक्ट होगा। इस एक्सप्रेसवे की  कुल लंबाई में से लगभग 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र में पड़ेगा, जिससे 9 किलोमीटर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे (Elevated Expressway) का निर्माण होगा।

56 गांवों की भूमि से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे 
 

बता दें कि यूपी का यह एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) कुल 56 गांवों की भूमि से होकर गुजरने वाला है। इनमें बुलंदशहर जिले के 48 गांव को शामिल किया गया हैं। इनमे 14 गांव खुर्जा तहसील के हैं और बांकी के गांव बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसील हिस्सों में पड़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे का असर यह होगा कि इससे गौतमबुद्ध नगर जिले के भी 8 गांव इस प्रोजेक्ट से प्रभावित होंगे। 

कौन से गांव होंगे शामिल 
 

यूपी का ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) जिन जिलों को आपस में जोड़ेग, उन जिलों में गौतमबुद्ध नगर में जेवर तहसील के मेहंदीपुर बांगर, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, वरतौली, खवरा, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, धरारी,हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, भाईपुर ब्रहमनान, रबुपूरा,भुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा का नाम शामिल है और खुर्जा तहसील के अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा,  विचौला, धरांऊ की जमीन भी ली जाएगी।
 


किन राज्यों से आसान होगा सफर 
 

गंगा एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway Updates) से कनेक्ट करने के बाद दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी कनेक्ट हो सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे  मेरठ से चलकर गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा तक पहुंच सुगम होगी। 

औद्योगिक सेक्टर से भी होगा जुड़ाव
 

जैसे ही गंगा एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से सीधे तौर पर कनेक्ट होता है तो इससे उपयोगिता पहले से कहीं अधिक हो जाएगी। इसके साथ ही यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32 और 33 से भी सीधे से भी सीधे तौर पर कनेक्ट होगा।