home page

UP Expressway : यूपी में बनेगा हाई स्पीड 6 लेन एक्सप्रेसवे, 3 एक्सप्रेसवे होंगे कनेक्ट

Expressway in UP : देश के हर राज्य के साथ उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करने के लिए लगातार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ सामने आई है। सरकार ने उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर करने और सफल को आसान बनाने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। ‌ लिए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-

 | 
UP Expressway : यूपी में बनेगा हाई स्पीड 6 लेन एक्सप्रेसवे, 3 एक्सप्रेसवे होंगे कनेक्ट

HR Breaking News - (UP Expressway)। उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे मजबूत राज्य है। उत्तर प्रदेश में देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं सरकार इस आंकड़े को कायम रखने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) बना रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा इस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है।


बरेली जिले को सीधा गोरखपुर और शामली से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) पर बनाया जाएगा आगरा लखनऊ पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लगभग 700 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट को मंजूरी मिल गई है। एक्सप्रेस-वे को 6 लेन बनाया जाएगा। यह हाई स्पीड एक्सप्रेसवे 22 जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेसवे का नाम गोरखपुर शामली लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Link Expressway) है।


इस एक्सप्रेसवे (New Expressway) का निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में शामली से शाहजहांपुर के पुवायां तक 350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे पूर्वांचल, तराई और पश्चिमी यूपी के औद्योगिक क्षेत्र को नई सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी।


तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे - 

नए एक्सप्रेसवे का रूट शामली से शुरू होकर मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर होते हुए बरेली तक जाएगा। जिले में यह मार्ग बहेड़ी तहसील की सीमा में प्रवेश करेगा, फिर नवाबगंज क्षेत्र से गुजरता हुआ फरीदपुर तक पहुंचेगा। यहां से आगे मार्ग बीसलपुर होते हुए पुवायां, लखीमपुर खीरी और कई जिलों से गुजरते हुए गोरखपुर तक जाएगा। बरेली (Bareilly New Expressway) में पड़ने वाले हिस्से के लिए जमीन सर्वे शुरू किया जा चुका है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय को एनएचएआई (NHAI) ने गांवों की सूची भेज दी है। भूमि मिलान का काम पूरा होने के बाद अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा। 


15 हजार करोड़ क लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे - 


बता दें कि गोरखपुर शामली लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Link Expressway) को बनाने के लिए लगभग 15000 करोड रुपए की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर प्रदेश की सड़क व्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर और लखीमपुर, खीरी के यात्रियों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्शन मिलेगा। किस से यात्रा आसान होगी और समय भी काफी कम लगेगा।


इन गांव की खरीदी जाएगी जमीन - 


एनएचएआई (NHAI) द्वारा भेजी गई सूची में बरेली जिले के तीनों तहसीलों के कई गांव शामिल हैं। नवाबगंज तहसील के 26 गांवों में गजरौला, नारायणपुर, धानौर जागीर, सतुइया खुर्द, सिटौरा, तिगरी, इनायतपुर, जिगिनया, नकटी नवदिया मोतीराम, नौगवां भगतापुर सहित अन्य गांव प्रस्तावित हैं। फरीदपुर तहसील में खंडसरा, गिरिधरपुर, मगराशा, कुवां खेरा और रुपापुर शामिल हैं। बहेड़ी तहसील के खमरिया, पंडरी, परेवा, कनकपुरी, मवई काजियान और सिसई सहित करीब एक दर्जन गांव परियोजना क्षेत्र में आएंगे।