home page

UP News : यूपी को मिला एक और एक्सप्रेसवे, निर्माण में 939.67 करोड़ रुपये की आएगी लागत

UP Link Expressway : उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाया जाएगा। 939.67 करोड़ से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से प्रदेश की कनेक्टिविटी को और भी विस्तार मिलेगा। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी अन्य डिटेल-

 | 
UP News : यूपी को मिला एक और एक्सप्रेसवे, निर्माण में 939.67 करोड़ रुपये की आएगी लागत

HR Breaking News - (UP expressway) उत्तर प्रदेश सरकार और एनएचएआई मिलकर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे (UP expressway news) का निर्माण कर रहे हैं। इनमें से कुछ एक्सप्रेसवे पर तो वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। अब उत्तर प्रदेश (UP new expressway) में 939 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इसके बनने के बाद उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहर आपस में जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के विकास में यह एक्सप्रेसवे (UP link expressway) मिल का पत्थर साबित होगा।

 

 

4 लेन का बनेगा यह लिंक एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश में अब चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे  (Chitrakoot Link Expressway)  बनाया जाएगा। शुरू में यह चार लेन का बनेगा, जिसे बाद में 2 लेन और विस्तारित किया जा सकता है। यूपी की योगी सरकार (yogi sarkar) ने इसे लेकर इसी सप्ताह फैसला लिया है। हालांकि यह केवल 15 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे (UP ka nya link expressway) होगा, लेकिन प्रदेश की कनेक्टिविटी में अहम भूमिका निभाएगा।

कहां से कहां तक बनेगा यह नया लिंक एक्सप्रेसवे-


इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन (EPC) की तकनीक पर बनाया जाएगा। करीब 940 करोड़ की लागत से यह 4 लेन लिंक एक्सप्रेसवे वाराणसी-बांदा मार्ग पर चित्रकूट के भरतकूप (bharatkoop) के पास से बनना शुरू होगा और अहमदगंज तक बनाया जाएगा।


 
मिल चुकी है अप्रूवल-


इस लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway news) का अप्रूवल मिल चुकी है। इस पर पूरी राशि राज्य सरकार ही वहन करेगी। संभावना है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे को अगले डेढ़ से दो साल के अंदर बनाकर पूरा कर दिया जाएगा। इसे बनाने वाली कंपनी पर ही 5 साल तक इसके रखरखाव का जिम्मा रहेगा। यह नया लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड (Bundelkhand) क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेगा।


पर्यटन के क्षेत्र को मिलेगी गति-


चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) के बनने से प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगेंगे। यहां पर धार्मिक क्षेत्र होने के कारण भक्तों का आना जाना भी लगा रहता है। निश्चित रूप से प्रदेश सरकार के आर्थिक विकास में भी यह लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway news) अहम भूमिका रहेगा।