home page

UP News : यूपी को 3 राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 43 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP new expressway : उत्तर प्रदेश में कई गांवों के भूमालिक आने वाले समय में पूंजीपतियों की कैटेगरी में शामिल होंगे। इसका कारण है प्रदेश में बन रहे कई एक्सप्रेसवे। इन एक्सप्रेसवे (UP new expressway news) के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद अच्छा खासा मुआवजा भू मालिकों को मिल जाता है। अब प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा,जो उत्तर प्रदेश (UP news) को 3 राज्यों से जोड़ेगा। इसके लिए 43 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP News : यूपी को 3 राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 43 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (UP expressway news)। उत्तर प्रदेश राज्य की कनेक्टिविटी अब देश के दूसरे राज्यों से बढ़ती ही जा रही है। पिछले कुछ समय में कई एक्सप्रेसवे (expressway news) बनने से देश के किसी भी कोने से उत्तर प्रदेश में आवागमन आसान हुआ है।

 

 

अब एक और नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP expressway) को तीन और राज्यों से जोड़ देगा। इसके लिए 43 गांवों की जमीन चिह्नित की गई है। जल्द ही इस जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

ऐसे बढ़ेगी तीन राज्यों में कनेक्टिविटी


उत्तर प्रदेश में यह नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway) बनने से दिल्ली एनसीआर के नोएडा और गुरुग्राम एरिया वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस नए एक्सप्रेसवे को अलीगढ़-पलवल एक्सप्रेसवे (Aligarh-Palwal Expressway) के नाम से जाना जाएगा।  

इस पर करीब 2300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी को हरियाणा, दिल्ली (delhi news) और राजस्थान से कनेक्ट करेगा। 32 किलोमीटर लंबा यह  एक्सप्रेसवे नोएडा, गुरुग्राम आगरा और मथुरा  जैसे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।


गुरुग्राम से नोएडा पहुंचना होगा आसान


यह चार लेन का ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे (UP Greenfield Expressway) होगा जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा से शुरू होगा। इसका दूसरा छोर हरियाणा के पलवल में होगा। बीच में यह राजस्थान (rajasthan news) से भी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी इंटरचेंज के ज़रिए जुड़ेगा। इसके बनने से दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए नोएडा जाना आसान हो जाएगा।

इतने करोड़ की आएगी लागत


अलीगढ-पलवल एक्‍सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके अलावा हरियाणा के पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) से भी इसे जोड़ा जाएगा।

2300 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे कई मायनों में प्रदेश के लिए खास होगा। सीडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की निगरानी में इस एक्सप्रेसवे को बनाएगी। 

इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण


इस एक्सप्रेसवे के लिए अलीगढ़ जिले के चौधाना, तरौरा, नयावास, अंडला, अर्राना, जरारा,  रसूलपुर, ऐंचना, बमौती और उदयगढ़ी समेत 43 गांवों की जमीन अधिग्रहीत होगी। अब तक 18 गांवों की जमीन का तो अधिग्रहण किया जा चुका है।

अलीगढ-पलवल एक्‍सप्रेसवे के लिए खैर और जट्टारी के बीच 33 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर खैर के ही राजपुर गांव में टोल प्लाजा (toll plaza news) भी बनाया जाएगा।

दिल्‍ली से आगरा का सफर होगा आसान 


अलीगढ-पलवल एक्सप्रेसवे के बनने के बाद नोएडा (noida news) से गुरुग्राम तक और दिल्ली से आगरा तक का सफर आसान हो जाएगा। यहां पर पहुंचने में बेहद कम समय लगेगा।

नोएडा और गुरुग्राम (Noida Gurugram road) जैसे शहरों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। यह एक्सप्रेसवे यातायात को तो बेहतर बनाएगा ही, साथ ही रोजगार व निवेश के द्वार भी खोलेगा।