home page

UP News : 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे, 35,000 करोड़ रुपये की आएगी लागत

UP News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी का नया एक्सप्रसवे 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. एक बार इस एक्‍सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद दोनों जिलों के बीच की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी और महज 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा-

 | 
UP News : 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे, 35,000 करोड़ रुपये की आएगी लागत

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है और अब एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर शामली तक जाएगा. वर्तमान में यह प्रस्तावित है, लेकिन इसके निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द ही होने की उम्मीद है. इस परियोजना से पूर्वी से पश्चिमी यूपी के बीच यातायात सुगम होगा और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

एक बार इस एक्‍सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद दोनों जिलों के बीच की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी और महज 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. शामली के साथ ही लोग हरिद्वार और देहरादून-मसूरी, ऋषिकेश भी आसानी से पहुंच सकेंगे.

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) एक प्रस्तावित छह-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर है. इसकी दूसरी करीब 700 किलोमीटर है. यह यूपी का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे होगा, जो 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. अभी पश्चिमी यूपी के लोगों को गोरखपुर पहुंचने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये होकर जाना पड़ता है. यह नया एक्सप्रेसवे दूरी को लगभग 200 किमी तक कम कर देगा और पूरे सफर में करीब 6 घंटे की बचत होगी.

क्‍या होगा इस एक्‍सप्रेसवे का रूट-
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) लगभग 700 किलोमीटर लंबा होगा, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ेगा. यह छह लेन वाला एक्सप्रेसवे राज्य के कई जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, और शामली शामिल हैं। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और यातायात सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है.

कहां तक पहुंचा काम-
गोरखपुर और शामली को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की योजना तैयार की जा रही है. एनएचएआई (NHAI) ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त किया है. डीपीआर को अंतिम रूप देने के बाद भूमि अधिग्रहण प्रारंभ होगा. यह परियोजना निश्चित रूप से लागू की जाएगी. इस एक्सप्रेसवे (expressway) के निर्माण की लागत लगभग 35,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में यात्रा की सुविधा और आर्थिक विकास संभव होगा.

हरिद्वार-मसूरी जाना होगा आसान-

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) के निर्माण से पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी की यात्रा में आसानी होगी. गोरखपुर से शामली तक पहुंचने में केवल 6 घंटे लगेंगे, जबकि शामली से हरिद्वार तक यात्रा महज 2 घंटे का समय लेगी. इस तरह, गोरखपुर से शामली और फिर हरिद्वार तक यात्रा पूरी करने में कुल 8 घंटे लगेंगे.

 इससे देहरादून की यात्रा भी आसान होगी, क्योंकि हरिद्वार से देहरादून तक सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा और वहां से मसूरी पहुंचने में भी यही समय लगेगा. यदि आप ऋषिकेश जाना चाहते हैं, तो हरिद्वार से सिर्फ 30 मिनट की ड्राइव करके इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर पहुंच सकते हैं.