home page

UP Expressway : यूपी में शुरू हुआ इन 2 नए एक्सप्रेसवे का काम, इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

UP Expressway Updates : सड़क नेटर्वक को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने यूपी में 2 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इन दो नए एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण से वाहनचालकों को कई सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये दोनों एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
 | 
UP Expressway : यूपी में शुरू हुआ इन 2 नए एक्सप्रेसवे का काम, इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा 

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। अब जल्द ही यूपी में 2 नए एक्सप्रेसवे को लेकर योगी सरकार (yogi government) की मंजूरी मिल गई है आौर अब बीते महीनों इन दोनों एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो गया है। इससे वाहनचालकों को कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि ये दोनों नए एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

 

 

एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएं


इन एक्सप्रेसवे के रास्ते में चार्जिंग स्टेशन के साथ ही एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के दोनों तरफ फूड प्लाजा, एक से दो पेट्रोल और सीएनजी पंप को भी बनाया जाएगा। इसके लिए काम चालू हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों एक्सप्रेसवे छह लेन के बनाए जाने वाले हैं और इन एक्सप्रेसवे का निर्माण का कार्य एनएचएआइ ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा कराया जाने वाला है। 
ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway Updates)  के एक तरफ दो और दूसरी तरफ में एक प्वाइंट में एक समय में दो वाहन चार्ज हो सकेंगे।  ठीक ऐसे ही अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 2-2 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। 

आगरा से ग्वालियर की दुरी हो जाएगी इतनी 


इसके साथ ही यूपी (UP New Projects) में ग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे में 4200 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर प्राधिकरण से अनुमति मिल चुकी है। अक्टूबर से एनएचएआइ ग्वालियर खंड द्वार काम चालू हो जाएगा और अभी इस एक्सप्रेसवे का काम 24 माह तक चलने वाला है।


जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा तो इससे आगरा से ग्वालियर (Agra to Gwalior) की दूरी 88 किमी तक ही रह जाएगी। इसे यह सफर दो से ढाई घंटे घटकर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे अब रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़ेगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे या फिर नेशनल हाईवे-19 तक पहुंच आसान हो जाएगी।


खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का शुरू हुआ काम


यूपी का ये दूसरा एक्सप्रेसवे खंदौली से अलीगढ़ तक जाएगा। खंदौली से अलीगढ़ तक का एक्सप्रेसवे (Expressway from Khandauli to Aligarh) 64 किमी लंबा निर्मित किया जाने वाला है। खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे की लागत 3400 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है और अक्टूबर में इस एक्सप्रेसवे का काम चालू हो चुका है। 


उम्मीद है कि इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का काम 24 महीने में पूरा कर दिया जाएगा। खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड का इस एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण किया होगा। साथ ही यहां पर डिवाइडर बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा तक एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।