home page

UP में कर्मचारियों की बढ़ेगी बंपर सैलरी, योगी सरकार ने की तैयारी शुरू

UP Employees News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब इसी बीच यूपी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक  नए वेतनमान के तहत यूपी सरकार की कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike In Up Employees) में बंपर इजाफा देखने  को मिल सकता है।

 | 
UP में कर्मचारियों की बढ़ेगी बंपर सैलरी, योगी सरकार ने की तैयारी शुरू 

HR Breaking News (UP Employees News) यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी बढ़ौतरी के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक नए वेतनमान के तहत जल्द ही यूपी के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने वाली है।

 

 

योगी सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग (8th cpc) के तहत कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि यूपी के कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ सकती है। 


कब गठित हो सकता है नया वेतन आयोग


दरअसल, सबसे पहले तो यह बता दें कि योगी सरकार (yogi government) ने आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में यूपी सरकार की ओर से 13 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांग लिए गए हैं।

इन संगठनों को 14 फरवरी तक आयोग के गठन से पहले अपने सुझाव देने हैं। उसके बाद इन सुझावों को यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। जब विभिन्न राज्यों से सुझाव आ जाएंगे तो उसके आधार पर ही राज्यों में नए वेतन आयोग (New Pay Comission)का गठन और कार्यक्षेत्र तय किया जाएगा।

कब लागू हुआ था सातवां वेतन आयोग


इन संगठनों के अध्यक्षों में कई अधिकारियों की सूची शामिल है। इनमे यूपी सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ अध्यक्ष और सचिवालय संघ के अध्यक्ष और संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद अध्यक्ष आदि शामिल हैं।

दरअसल, बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों (Govt. Employees News) के लिए 16 जनवरी को केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर मंजूरी दे दी थी। नए वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होंगी।

अभी वर्तमान में चल रहा सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 2016 में लागू हुआ था, जिससे तकरीबन 1 करोड़ लोगों को फायदा हुआ था।

कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन


बता दें कि सरकार की ओर से वेतन आयोग (8th cpc updates) हर 10 साल में लागू किया जाता है। ऐसे में आशा है कि मोदी सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा। नए वेतनमान के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और पेंशन दोनों में इजापुा हेागा।

आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों के स्तरपर लेवल-1 कर्मचारियों का वेतन 34,560 रुपए हो सकता है, जबकि केंद्रीय कैबिनेट सचिव स्तर के अफसर की सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है।

कर्मचारियों की बढ़ी उम्मीदें


केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) के लागू करने के ऐलान के बाद ही यूपी के सरकारी कर्मचारियों की उम्‍मीदें भी सरकार से काफी बढ़ी हुई हैं।

नए वेतनमान के लागू होने का फायदा यूपी के लगभग आठ लाख सरकारी कर्मचारियों और चार लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। अभी इस समय में प्रदेश सरकार आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के प्रोसेस के लिए तैयार है।

इससे पहले जब वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू हुई थीं तो उस समय में यूपी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के करीब पांच-छह महीने बाद इसे लागू किया था।