UP में कर्मचारियों महंगाई भत्ते पर खुशखबरी, सैलरी में 14400 रुपये का इजाफा
DA Hike UP :उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कंफर्म हो गई है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike UP) में अच्छा खासा इजाफा होगा। कर्मचारियों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। यूपी के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
HR Breaking News (UP DA Update) उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। महंगाई भत्ते (DA) के आंकड़े आ गए हैं। यह आंकड़े कर्मचारियों के लिए काफी सुखद साबित होंगे।
अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में 14 हजार रुपये से भी ज्यादा की बढ़ौतरी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को एक और सौगात दी जा रही है।
क्यों जरूरी होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता कर्मचारियों की सैलरी (UP Employees Salary Hike) का एक अहम हिस्सा होता है। सरकार की ओर से हर दस साल में कर्मचारियों की सैलरी को संशोधित किया जाता है।
इसके बाद बेसिक सैलरी को फिक्स कर दिया जाता है। फिर समय के हिसाब से बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर हर छह महीने में कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता दिया जाता है। यह बेसिक सैलरी पर प्रतिशत के हिसाब से मिलता है। यह कर्मचारियों को उनकी वास्तविक सैलरी दिलाने का काम करता है।
क्या आए हैं आंकड़े
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों (UP employees) की सैलरी में महंगाई भत्ते को बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े महत्वपूर्ण होते हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर नए वेतन आयोग को लागू किया जाता है।
जून महीने तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। जून में महंगाई दर में इजाफा हुआ है। अब एआईसीपीआई का अंक 145 पर पहुंच गया है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में तगड़ा इजाफा होने वाला है। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर 58 प्रतिशत के ऊपर चली गई है। कर्मचारियों की सैलरी में इससे तगड़ा इजाफा होगा। इस हिसाब से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ रहा है।
कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता
फिलहाल कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) मिल रहा है। कर्मचारियों के लिए यह महंगाई भत्ता बहुत अहम है। अब तीन प्रतिशत के इजाफे से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत पहुंच जाएगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पिछली दफा मात्र 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी।
7वें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ौतरी
उत्तर प्रदेश में 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत आखिरी बढ़ौतरी की जा रही है। इसके बाद जनवरी 2026 से नए वेतन आयोग की मियाद शुरू हो जाएगी। इससे पहले 7वें वेतन आयोग के तहत 1 जुलाई को आखिरी महंगाई भत्ता संशोधित होगा।
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
नए वेतन आयोग (New Pay Commission) के लागू होने से कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा होगा। कर्मचारियों की सैलरी में 3 प्रतिशत के इजाफे को उनकी बेसिक सैलरी (basic salary) पर लागू किया जाएगा।
इस हिसाब से कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी के हिसाब से ही बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40 हजार रुपये है तो उसकी सैलरी में प्रति महीने 1200 रुपये और सालाना 14400 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
कब लागू होगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते को यूपी (DA Hike UP)1 जुलाई 2025 से ही लागू किया जाएगा। हालांकि इसकी घोषणा अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में हो सकती है। जितनी देरी से घोषणा होगी, उसके बदले में कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा।
