home page

UP में किसानों की बल्ले बल्ले, एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण, 2030 करोड़ का मुआवजा

UP News : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब हाल ही में यूपी में एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 2030 करोड़ का मुआवजा भी दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News ) के निर्माण से किसानों की मौज होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि किस एक्सप्रेसवे के लिए निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है।
 | 
UP में किसानों की बल्ले बल्ले, एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण, 2030 करोड़ का मुआवजा

HR Breaking News - (UP News) गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद तेज रफ्तार गाड़ियां  इस पर धर्राटा भर सकेंगी। एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for expressway) किया जाना है और इसके लिए किसानों को 2030 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

 

कहां से कहां तक फैसला है ये एक्सप्रेसवे


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का जैसे ही लोकपर्ण होता है तो उसके बाद 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार गाड़ियां गोरखपुर से आजमगढ़ तक दौड़ती नजर आएंगी।  जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ से गुजरने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 22 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway Updates)के अधिग्रहण के तहत किसानों को 2030 करोड़ 29 लाख रुपये का भुगतान मुआवजे के रूप में किया जाना है। वहीं, जो किसान अपनी इच्छा से अपनी जमीन दे रहे हैं, उनको सीएम योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के शुरुआती चरण में खुद सम्मानित योगदान की तारीफ की थी।

 

 

इतने हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण


बता दें कि यूपी के पूर्वी हिस्से में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के लिए गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ के 172 गांवों के किसानों से कुल 1148.77 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। मुआवजे देने के सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए योगी सरकार ने डीबीटी के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा सीधे किसानों के बैंक अकांउट में किया है। अधिग्रहण के दौरान किसी गांव में शिकायत आने पर उसका समाधान खुली सुनवाई में किया गया। 


सीएम योगी ने किया किसानो को सम्मानित


वहीं, जो किसान जमीन दे रहे हैं, उनको सीएम योगी (CM Yogi) द्वारा सम्मानित किया गया था और 2020 के जनवरी महीने में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के कार्य के शुरुआती चरण में सीएम योगी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority)क्षेत्र में एक समारोह आयोजित कराया था और उसके तहत अपनी जमीन देने वाले 500 किसानों को पुरस्करित किया गया था, जिसके से 40 किसानों को सीएम योगी पुरस्करित किया गया था।

किस जिले में किसानों को मिला कितना मुआवजा


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट (Gorakhpur Link Expressway Projects)के लिए सबसे अधिक जमीन का अधिग्रहण गोरखपुर के गांवों से हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर के 88 गांव से 570.73 हेक्टेयर भूमि लेकर 12 हजार 935 किसानों को 1248.28 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। वहीं, संतकबीरनगर के ऐसे 4 गांव है, जहां डीबीटी के माध्यम से किसानों से 20.91 हेक्टेयर भूमि लेकर 422 किसानों को 15.26 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान से किया गया है।

वहीं, अंबेडकरनगर के 37 गांव से 297.88 हेक्टेयर भूमि लेकर 4 हजार 741 किसानों को 438.04 करोड़ रुपये को मुआवजे के रूप में दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का अखिरी छोर यानी आजमगढ़ के 43 गांवों से 259.25 हेक्टेयर भूमि लेकर 3931 किसानों को 328.71 करोड़ रुपये का मुआवजा (Compensation to farmers)दिया गया है।