home page

UP Land Acquisition : यूपी में एक और नया इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी, 4 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (yogi sarkar) प्रदेश के चहुंमुखी विकास में लगी है। कहीं कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे तो कहीं अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उद्योगों व नए शहरों को बसाया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश में एक नया इंडस्ट्रियल हब (new industrial hub in UP) बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 4 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल।

 | 
UP Land Acquisition : यूपी में एक और नया इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी, 4 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (UP news)। उत्तर प्रदेश में शहरों के विकास के साथ साथ अब उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश में नया इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा। इसके बनने से उत्तर प्रदेश (UP new industrial hub) की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। इन्हीं प्रक्रियाओं के तहत 4 गांवों की जमीन का अधिग्रहण (UP Land Acquisition) किया जाएगा। चलिये जानते हैं उत्तर प्रदेश में कहां बनाया जाएगा यह इंडस्ट्रियल हब।

 

 


इन क्षेत्रों के किसान हो जाएंगे मालामाल-


उत्तर प्रदेश के कछौना विकास खंड के चार गांवों की जमीन पर प्रदेश सरकार (UP govt) नया इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी में है। तगड़ा मुआवजा मिलने से संडीला और हरदोई क्षेत्र के गांवों के किसानों की मौज हो जाएगी। यूपी में नया इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition rules) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 


220 करोड़ रुपये का बजट जारी -


यूपी की योगी सरकार का प्रयास है कि जल्द ही नया इंडस्ट्रियल हब पर काम शुरू किया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh State Industrial Development Authority) अब संडीला औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करेगा। नया इंडस्ट्रियल हब बनने से राज्य में रोजगार के अवसर बढेंगे। इस प्रोजेक्ट (UP new project) के लिए 220 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।

 


मुआवजा बांटने की कार्रवाई जारी-


संडीला औद्योगिक क्षेत्र (Sandiala Industrial Area) को प्रदेश के चार गांवों की भूमि पर स्थापित किया जाएगा। अब मुआवजा वितरित करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। पहले कुछ किसानों ने आपत्ति जताई थी, यह मामला अब लगभग सुलझ गया है। 


प्रक्रियाओं को किया जा रहा पूरा-


अधिकतर किसान नए इंडस्ट्रियल हब (UP new industrial area) के लिए अपनी सहमति जता चुके हैं। 900 किसानों की सहमति के चलते 750 एकड़ जमीन का अधिग्रहण (Land Acquisition in UP) करने में अब कोई बाधा नहीं आएगी। इस इंडस्ट्रियल हब को बनाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाने सहित कई और प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जा रहा है।
 


मुआवजे को लेकर हुआ था विवाद -


नए इंडस्ट्रियल हब के लिए जमीन अधिग्रहण पर मुआवजे को लेकर विवाद हो गया था। किसान सर्किल रेट (UP circle rate) पर अपनी जमीनें देने को तैयार नहीं थे। वे मार्केट रेट पर करीब एक करोड़ पच्चीस हजार रुपये में प्रति बीघा मुआवजे की मांग कर रहे थे। अब तय हुआ है कि किसानों को उसी हिसाब से मुआवजा (land compensation) दिया जाएगा। कई दौर की बैठकों के बाद मुद्दा आधे से अधिक सुलझा लिया गया है। इसके लिए रैसों, बघुआमऊ, जमसारा और समोधा के 1,200 किसानों में से 900 ने 750 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की सहमति दे दी है।  

यह कहना है अधिकारियों का-


उत्तर प्रदेश में नया इंडस्ट्रियल हब बनाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम (Land Acquisition Act) के अनुसार भूमि अधिग्रहण प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। इस अधिनियम के अनुसार जब तक संबंधित एरिया के 70 फीसदी भू मालिक कागजी रूप से जमीन देने के लिए राजी नहीं हो जाते, तब तक उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt news) वहां की जमीन को अधिग्रहीत नहीं कर सकती। अब चारों गांवों के लगभग 75 प्रतिशत किसानों ने लिखित रूप से सहमति दी है तो आसानी से अधिग्रहण हो जाएगा। बाकी की समस्याएं भी जल्द सुलझा ली जाएंगी।