UP New City : चंडीगड़ से भी हाईटेक बनेगा यूपी में नया शहर, 9130 हेक्टेयर भूमि पर होगा विकास
UP New City : योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब प्रदेश में एक नई हाईटेक सिटी को बसाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। यूपी में बसाए जाने वाला यह नया शहर आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है। स्मार्टनैस के मामले में यह शहर चंडीगढ़ को भी पीछे छोड़ने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस नए शहर के बारे में।
HR Breaking News (UP New City) योगी सरकार अब प्रदेश के विकास के लिए ओर औघोगिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बेहद हाई टेक सिटी बसाने की तैयारियों में जूटी हुई है। ये शहर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यूपी (UP New Township) में बसाई जा रही ये नई सिटी प्रदेश में विकास की एक नई मिसाल के तौर पर उभरेगी।
पोल्यूशन फ्री उद्योग की होगी स्थापना
यूपी की स्मार्ट तकनीक से लैस यह शहर (UP HiTech Township) इतनी सुविधाओं से और हाईटेक बनाया जाने वाला है, जो स्मार्टनैस में चंडीगढ़ को भी पीछे छोड़ देगा। इस नए शहर न्यू आगरा में स्मार्ट रोड और स्मार्ट बाजार होंगे और साथ ही पोल्यूशन फ्री उद्योग भी लगाए जाएंगे और इस नए शहर कों सोलर एनर्जी से संचालित किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे न्यू आगरा (New Agra) में बिजली भी नहीं जाएगी।
पूरी प्लानिंग के साथ बसेगा ये नया शहर
नोएडा से कुछ ही दूरी पर बसाए जा रहे इस महानगर को न्यू आगरा (New Agra City ) के नाम से विख्यात किया जाएगा। यूपी का ये महानगर सभी आधुनिक सुविधाओं और तकनीकों से लैस होने वाला है और इस नए शहर को भविष्य की तकनीक पर गौर करते हुए बसाया जाएगा। यहां पर पोल्यूशन फ्री उघोग निर्मित किए जाएंगे। यूपी का यह महानगर लगभग 9 हजार 130 हेक्टेयर में बसाया जाएगा और यहां सुविधाओं और आवश्यकताओं को को ध्यान में रखकर बाजार, अस्पताल, रोड, होटल, उद्योग और शोरूम का निर्माण किया जाएगा। इस नए शहर (UP New City Projects) को पूरी प्लानिंग के साथ बसाया जाएगा।
इतनी हेक्टेयर जमीन पर बसेगा ये नया शहर
यूपी की यह नई सिटी 9 हजार 130 हेक्टेयर में बसाए जाने का प्लान है, जिसमे 2501 हेक्टेयर क्षेत्र में बसावट रहेगी। इस शहर में आवास का निर्माण किया जाएगा और साथ ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी। इसमें से 1812 हेक्टेयर क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र का होगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस क्षेत्र में सभी यूनिट पोल्यूशन फ्री होंगे। यहां पोल्यूशनरहित उघोगो (Pollution-free industries) की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही 447 हेक्टेयर भूमि को अन्य कामों के रखा गया है। जैसे कि इन कामों में हॉस्टिपल, स्कूल, जिम, बाजार, पार्क होटल, शोरूम और अन्य एक्टीविटी आदि के लिए जमीन रखी गई है।
नए शहर में होगा सात मुख्य रोड का निर्माण
न्यू आगरा सिटी (New Agra City) के बसाए जाने से पुराने आगरा का ट्रैफिक कम हो सकेगा। इस नए शहर के बसाए जाने से ताजमहल को फायदा होगा। यूपी के इस नए शहर (UP Ka nya sehar)में v शेप की सात मुख्य रोड का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि इन रोड पर अलग-अलग रफ्तार के हिसाब से और अलग-अलग वाहनों को ध्यान में रख अलग-अलग लेन का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही फुटपाथ और साइकिलिंग के लिए भी अलग से लेन का निर्माण होगा। यूपी के नए शहर के निर्माण से एनसीआर में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
नए शहर में मिलेंगी ये सुविधाएं
यूपी की इस नई सिटी न्यू आगरा (UP Hi Tech City) में बिजली भी नहीं जाएगी और यहां 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई जारी रहेगी। इस नए शहर में इंटरनेट की हाईस्पीड कनेक्टिवीटी तो होगी ही और साथ ही स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाएगा। यूपी के इस नए शहर में हॉस्पिटैलिटी का भी ध्यान रखा जाएगा। लोगों को इस नई सिटी (UP New City) में उच्च गुणवत्ता वाला जीवन का फायदा मिल सकेगा और ट्रेफिक न होने के चलते यह शहर प्रदूषणरहित होगा। यूपी की इकोनॉमी को इस शहर के बसाए जाने से नया बूस्ट मिलेगा।
