UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे 8 नए एक्सप्रेसवे, करोड़ों रुपये होंगे खर्च, ये होंगे रूट
New Expressway in UP : उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे मजबूत राज्य है। अब यूपी सरकार सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में 8 नए एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इन नई एक्सप्रेसवे के बनने से यूपी की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी चलिए जानते हैं। कब शुरू होगा नई एक्सप्रेसवे का काम।
HR Breaking News - (New Expressway)। उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। सरकार अब यूपी में और नए एक्सप्रेस में बनने पर जोर दे रही है हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 नए एक्सप्रेसवे बनाने की बड़ी घोषणा की है। यूपी में बनने वाले नए एक्सप्रेसवे में सबसे पहला नाम चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का है इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 120 किलोमीटर होगी यह एक्सप्रेस पर चित्रकूट को वाराणसी और बांदा जिले से कनेक्ट करेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) के बनने से चित्रकूट धाम तक सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर जुलाई 2025 को मंजूरी मिल चुकी है और साल 2025 के आखिर तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने का अनुमान है।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) के बाद उत्तर प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो जालौन जिले को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के साथ बनने वाला यह एक्सप्रेसवे लगभग 115 किलोमीटर लंबा होगा। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे को फोरलेन बनाया जाएगा। लेकिन भविष्य में इसे सिक्स लेन बनाने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए लगभग 63 गांव से जमीन खरीदी जाएगी। इससे जमीन के रेट (land rate) में तगड़ा उछाल आएगा। इसके साथ ही यहां औद्योगिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।
विंध्य एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में बनने वाले आठ एक्सप्रेसवे में में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे विंध्य एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे की लंबाई 320 किलोमीटर होगी। एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली के रास्ते सोनभद्र तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से सफर काफी आसान हो जाएगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए सरकार ने 23000 करोड रुपए का बजट तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्सप्रेसवे का कार्य अगले दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा।
विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विंध्य और पूर्वांचल क्षेत्र को आपस में जोड़ने के लिए 100 किलोमीटर का विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे (Vindhya Purvanchal Link Expressway) भी बनाया जाएगा। एक्सप्रेसवे के बनने से पूर्व उप में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह कॉरिडोर आर्थिक विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। लिंक एक्सप्रेस की चंदौली के पास विंध्य एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जागीरपुर के साथ कनेक्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे पर 7000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
नए लिंक एक्सप्रेसवे
आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने के लिए 90 किलोमीटर लंबा नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 900 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य साल 2025 के अंत में शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 7488 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
चित्रकूट रिवा-लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को मध्य प्रदेश के साथ सीधा जोड़ने के लिए चित्रकूट रिवा-लिंक एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 70 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे को सीधा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के साथ जोड़ा जाएगा।
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में बनने वाले 8 नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में जेवर लिंक एक्सप्रेसवे सबसे खास होगा। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। सरकार ने जेवर लिंक एक्सप्रेसवे के बजट को मंजूरी देदी है। हनुमान है कि साल 2025 के अंत तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बुंदेल शहर के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा।
