home page

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में 37,500 करोड़ रुपये खर्च बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, विकास के द्वारा होंगे ओपन

UP New Expressway : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 37,500 करोड़ रुपये खर्च कर एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस परियोजना से कोसी इलाके के लोगों में काफी उत्साह है। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगा-

 | 
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में 37,500 करोड़ रुपये खर्च बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, विकास के द्वारा होंगे ओपन

HR Breaking News, Digital Desk- (UP New Expressway) केंद्र सरकार ने गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले 568 किलोमीटर लंबे सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को मंजूरी दे दी है। यह एक्सप्रेस वे भारत माला परियोजना के अंतर्गत आता है और नेपाल-भारत सीमा के समानांतर बनेगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 37,500 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से कोसी इलाके के लोगों में काफी उत्साह है। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगा।

जिलाधिकारी सावन कुमार ने निर्मली प्रखंड के डगमारा से राघोपुर के मोतीपुर तक प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के लिए जमीन की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और सरायगढ़ भपटियाही व राघोपुर के अंचलाधिकारी के साथ मिलकर जमीन अधिग्रहण से जुड़े कार्यों का जायजा लिया।

इस परियोजना के तहत कोसी नदी पर एक और महासेतु का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में कोसी पर नेशनल हाईवे 57 (अब एनएच 27) का महासेतु मौजूद है और बकौर भेजा में दूसरा महासेतु बन रहा है।

अब डगमारा से बैसा गांव के बीच एक और महासेतु का निर्माण होगा, जिससे क्षेत्र का भूगोल पूरी तरह बदल जाएगा और भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र देश के मुख्य मानचित्र से मजबूत तरीके से जुड़ जाएगा।

भपटियाही पंचायत मुखिया विजय कुमार यादव ने कहा कि पहले नेशनल हाईवे (national highway) 27 के बनने से इलाके में काफी बदलाव आया। रोजगार के अवसर बढ़े, परिवहन आसान हुआ और व्यापार को नई गति मिली।

अब जब एक्सप्रेस वे (expressway) बनेगा तो और ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। युवा उद्यमी पप्पू कुमार ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे इलाके का भूगोल बदलकर रख देगा। इसके बनने से देश की सुरक्षा के साथ-साथ विकास के नए अवसर पैदा होंगे।

यह सरकार की बहुत बड़ी परियोजना है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा कि यदि महासेतु के पास से वर्तमान रोड महासेतु तक कोसी (Kosi up to Mahasetu) को चैनल बनाकर बांध दिया जाए तो हजारों एकड़ जमीन उपजाऊ हो जाएगी।

यह एक्सप्रेसवे कोसी क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। कोढ़ली गांव निवासी समाजसेवी मनोज यादव का कहना है कि एक्सप्रेस वे बनने से आमलोगों की जिंदगी में खुशहाली आएगी।

यह परियोजना ऐतिहासिक है और इसके कारण कोसी का इलाका देश के मानचित्र पर और मजबूती से उभरेगा। भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी (Gorakhpur to Siliguri) तक का यह एक्सप्रेस वे विकास का नया मार्ग खोलेगा।

कोसी नदी (kosi river) पर बन रहा महासेतु नदी को नियंत्रित करने में सहायक होगा और पूरे उत्तर बिहार (Bihar) के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जदयू के उपेंद्र शर्मा के अनुसार, यह परियोजना आम लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी और खुशहाली आएगी। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए बिहार सरकार के ऊर्जा और योजना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया।