UP New Railway Line : यूपी में 47 गांव से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन, जल्द किया जाएगा भूमि अधिग्रहण
New Railway Line : यूपी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नई नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। अब यूपी में एक और नई रेलवे लाइन बनाई जाने वाली है। बता दें कि ये नई रेलवे लाइन (New Railway Line In UP) 47 गांव से होकर गुजरेगी। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण भी जल्द ही कराया जाने वाला है।
HR Breakig News (Railway Line In UP) योगी सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कई तरह के बड़े कदम उठा रही है। अब सरकार यहां पर एक और नई रेलवे लाइन (New Railway Line) को बिछाने की तैयारी कर रही है। नई रेलवे लाइन के बनने की वजह से यातयात में सुधार आएगा। बता दें कि सरकार इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 47 गांव की भूमि को अधिग्रहित करने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
तीन चरणों में पूरा होगा काम
ये नई रेल लाइन (New Railway Line Route) गोला तहसील के 47 गांवों से होकर होकर गुजरने वाली है। ये लाइन 81.17 किलोमीटर लंबी रहने वाली है। इस नई रेलवे लाइन का काम तीन चरणों में पूरा होगा। सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन बिछाने को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।
इस इलाके की जमीनों के लिए रेल प्रशासन (railway administration) ने अधिसूचना को जारी कर दिया है। इसके लिए जल्द ही मुआवजे की रकम बांटी जाने वाली है। इसके अलावा दूसरी ओर सहजनवा के पास रेल लाइन का कार्य शुरू किया जाने वाला है। रेलवे के अनुसार, 81.17 किलोमीटर लंबी लाइन (Railway Line Route) का काम तीन चरणों में होने वाला है।
पहले चरण में ये रूट होंगे फाइनल
इस रूट पर 11 बड़े, 47 छोटे पुल और 12 स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इन पर 1320 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। दोहरीघाट से सटे सरयू नदी पर बड़े पुल का निर्माण होने वाला है। इसके अलावा जो 12 स्टेशन बनेंगे उसमें चार हाल्ट स्टेशन, (halt station kya hota h) सात क्रॉसिंग स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इसके पहले चरण में सहजनवां से बांसगांव तक 32.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन 2027 तक बिछाने का लक्ष्य पूरा होगा।
दूसरे चरण में 47 गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण
वहीं दूसरे चरण में रेल प्रशासन ने गोला तहसील में घड़ारी, बरियार, इटौरा बुजुर्ग, गौरखास, हरपुर, बाथ बुजुर्ग, नेवादा, देवरीबारी सहित 47 गांवों की भूमि अधिग्रहण (Land acquisition in UP) प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन बिछाने का काम भी शुरू किया जाने वाला है। सहजनवा में फोरलेन के ऊपर से रेल पुल का निर्माण होने वाला है।
900 मीटर सर्विस लेन का होगा निर्माण
इसके लिए डायवर्जन की जरूरत होने वाली है। रेलवे ने लगभग 900 मीटर सर्विस लेन और नाली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा पिपरौली में मिट्टी भराई का कार्य रफ्तार भर रहा है। रेल लाइन (New Rail Line in UP) के निर्माण से गोरखपुर और लखनऊ से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों को चलाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिलने वाला है।
