home page

UP News : उत्तर प्रदेश में बनेंगे नोएडा जैसे 2 और शहर, भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण

UP New City :बीते कुछ समय में यूपी में विकास की गति तेज हो गई है। यूपी के नोएडा जैसे शहरों ने कुछ समय में काफी तरक्की हासिल कर  ली है। अब हाल ही में यूपी में  नोएडा जैसे 2 और शहर बनाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इन 2 नए शहरों के बसाने से औघोगिकरण को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर  मिलेंगे। इन दोनों नए शहरों को बसाने के लिए जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में बनेंगे नोएडा जैसे 2 और शहर, भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण

HR Breaking News : (UP New City) यूपी में अब जल्द ही दो नए शहर को बसाने को लेकर यीडा की ओर से मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। अब जल्द ही यूपी (UP New City) को दो नए शहर की सौगात  मिलने जा रही है।

 

अब यूपी के इस दो नए शहर को बसाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के ये दोनों नए शहर कहां बसाए जाने हैं और इसके लिए  कहां की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

 

अलीगढ़ वालों का मिलेगी राहत
 

आपको बता दें कि अलीगढ़ वालों के  लिए अच्छी खबर है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) द्वारा टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के रूप में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे टप्पल में ये नया शहर बसाया जाएगा, जिसको लेकर  तैयारी शुरू हो गई है।

इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी ही और साथ में रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि यहां लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो चुका है।

किस नाम से जाना जाएगा ये शहर


जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में अलीगढ़ में टप्पल बाजना अर्बन सेंटर (Tappal Bajna Urban Center in Aligarh) के विकास से यहां एक नया शहर बसाया जाएगा, जो यमुना एक्सप्रेस-वे के पास स्थित होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि यीडा के मास्टर प्लान फेज-दो में टप्पल अर्बन सेंटर के साथ ही मल्टी मॉडल लाॉजिस्टिक हब भी प्रस्तावित किए गए हैं। यूपी में लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पहले ही अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।

शुरू हुई लॉजिस्टिक हब की तैयारी


यूपी के इस शहर में  लॉजिस्टिक हब (Logistics Hub in UP)बनाने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो चुकी है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस भी शुरू  हो गया है।यह परियोजना अलीगढ़ और उसके आसपास के हिस्से में एक नए युग की शुरुआत कर सकती है। 

दो चरण में बांटा गया काम


यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority)इसका कार्यभार संभाल रहा है और इस सेंटर के लिए भूमि अर्जन की कार्यवाही को शुरू कर  दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के दो भागों में टप्पल में 1512 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत का काम प्रोसेसिंग में हैं  और प्रशासन गाटा मिलान में जुटा-यीडा के डिप्टी कलक्टर की ओर से भेजे गए दो भागों में जमीन के अलग-अलग प्रस्ताव को रखा गया है।

कहां बसाए जाएंगे नए जिले


इस साथ ही यहां कुछ नए जिले बसाए जाएंगे। इन जिलों में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा का नाम शामिल है। यहां यीडा द्वारा अर्बन सेंटर के रूप में नए जिला बसाया जाना हैं। हालांकि इसके शुरूआती दौर में मथुरा जिले में राया अर्बन सेंटर और अलीगढ़ जिले में टप्पल -बाजना अर्बन सेंटर (Tappal -Bajna Urban Centre) को ही नियुक्ति किया है। 

अर्बन सेंटर बनाने का  चल रहा काम 


इस प्रोजेक्ट (UP New City Project) के पहले चरण में आगरा में अर्बन सेंटर बनाने का काम चल रहा है और इसके दूसरे चरण में अलीगढ़ के टप्पल, मथुरा के बाजना और हाथरस में नया शहर बसाने का प्लान है। इन नए शहर के बसाए जाने से उद्योगों के साथ आवासीय, वाणिज्यक व संस्थागत गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।


इस नए शहर को यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Express) के किनारे इसलिए बसाया जा रहा है, क्योंकि इसका मकसद दिल्ली-एनसीआर में भीड़ कम करना है और साथ ही नौकरी, व्यापार के अवसर को बढ़ाना है ताकि लोगों को  काम करने के लिए दूर न जाना पड़े।

भविष्य में औघोगिक  रूप से चमकेगा टप्पल


जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में जिले के नक्शे पर टप्पल उभरता हुआ सामने आएगा। दरअसल, बता दें कि फिलहाल अब तक तीन मुख्य प्रोजेक्ट यीडा (YIDA Projects) के द्वारा बसाए जाने हैं। ये टप्पल क्षेत्र से जुड़े हैं। इन क्षेत्रों में टप्पल बाजना अर्बन सेंटर, मल्टी लॉजिस्टिक हब, एविएशन हब का नाम सम्मिलित है।


जानकारी के हिसाब से ये नया अलीगढ़ (New Aligarh New)आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ विकसित होगा, जिसमें सड़कें, बिजली, पानी, और सीवेज की सुचारू रूप से व्यवसथा की जाएगी और इस नए शहर अलीगढ़ में आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र होंगे, जो लोगों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं में होगा सुधार


सुत्रो के मुताबिक इस नए शहर (UP New City Updates) अलीगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल सकेंगी, जो लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवांए दे सकेंगी। इतना ही नहीं इस नए शहर नया अलीगढ़ में परिवहन सुविधाएं होंगी, जो आसानी से लोगों को एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने में मदद करेंगी।