home page

UP News : यूपी में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों की जमीन हो जाएगी सोना

UP Expressway : उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेसवे हब वाले स्टेट के रूप में नई पहचान बना रहा है। यूपी में कई एक्सप्रेसवे (UP expressway news) पर पहले से ही काम जारी है, अब दो नए एक्सप्रेसवे और बनाए जाएंगे। ये कई जिलों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे। जहां से ये गुजरेंगे, वहां की जमीन के रेट (land price in UP) हाई होने से भू मालिकों की मौज हो जाएगी। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP News : यूपी में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों की जमीन हो जाएगी सोना

HR Breaking News - (UP News)। उत्तर प्रदेश में जल्द ही अब दो नए एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होंगे। इनके बनने के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आवागमन और आसान हो जाएगा। प्रदेश की कनेक्टिविटी इन दोनों एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) के बनने के बाद और अधिक होगी, इससे सफर बेहद आसान हो जाएगा। राज्य सरकार और NHAI इस एक्सप्रेसवे को लेकर तमाम प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार तेजी से काम कर रहे हैं।

 

 


ये एक्सप्रेसवे होंगे इन सुविधाओं से लैस-


यूपी में बनने वाले ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway) और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे छह लेन के होंगे। इन पर लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह चार्जिंग स्टेशनों, फूड प्लाजा और पेट्रोल व सीएनजी पंपों की सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को इससे बेहतर सुविधा मिल सकेगी। ग्वालियर एक्सप्रेसवे पर 4200 करोड़ रुपये और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway) पर 3400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके बनने के बाद आगरा सहित कई जिलों की कनेक्टिविटी अन्य शहरों से और बढ़ जाएगी।


2 साल में बनकर हो जाएंगे तैयार-


जानकारी के अनुसार कुछ प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway kab bnega) का निर्माण दो माह में शुरू कर दिया जाएगा। ये दोनों एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होंगे। दो साल बाद इन पर वाहनों का आवागमन शुरू होने की संभावना है।


दोनों ओर होंगे चार्जिंग स्टेशन-


एनएचएआइ के ग्वालियर (gwalior Expressway news) और आगरा खंड पर इन दोनों एक्सप्रेसवे को बनवाने की जिम्मेदारी है। ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway) के दोनों तरफ निश्चित दूरी पर दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक प्वाइंट पर एक साथ 20 मिनट में ही दो वाहन चार्ज हो सकेंगे। शौचालयों की व्यवस्था भी इनके पास की जाएगी।

ग्वालियर एक्सप्रेसवे पर आएगी इतनी लागत -


ग्वालियर से लेकर रोहता और आगरा (agra news) तक नए एक्सप्रेसवे को 4200 करोड़ रुपये में किया जाएगा। अक्टूबर से एनएचएआइ इस पर कार्य शुरू करेगा और इस दौरान चंबल नदी (chambal River) पर हैंगिंग ब्रिज बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद आगरा से ग्वालियर 88 किलोमीटर के फासले पर ही रह जाएगा। यानी दो घंटे का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद वाहन चालक एक अन्य लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway in UP) से यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सीधा पहुंच सकेंगे।

अलीगढ़ एक्सप्रेसवे इतने करोड़ में बनेगा-


अलीगढ़ एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जुड़ेगा। इसके बाद प्रदेश के हाथरस और अलीगढ़ जिलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस पर 3400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड को चौड़ा किया जाएगा। रामबाग (rambag UP news) में एलिवेटिड रोड भी बनाए जाने की योजना है।

News Hub