UP News : उत्तर प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशंस की एनसीआर मुख्यालय से होगी निगरानी, यह है प्लान
Railway stations : उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए रेलवे स्टेशंस को बनाया जा रहा है। वहीं इन स्टेशन की निगरानी करने के लिए निरक्षण अब विशेष टीम को तैयार किया जाएगा। बता दें कि यूपी (UP News) के 21 रेलवे स्टेशंस की एनसीआर मुख्यालय से निगरानी होने वाली है।
HR Breaking News - (Central Railway)। उत्तर प्रदेश में रेलवे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और इसका प्रबंधन करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदल उठाया है। बता दें कि अब राज्य के 21 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की निगरानी सीधे एनसीआर (North Central Railway) मुख्यालय से की जाएगी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी लाभ होने वाला है।
इन स्टेशन पर होगी गतिविधियां-
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, ग्वालियर, झांसी, प्रयागराज समेत 21 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हो रही गतिविधियों पर जीएम एनसीआर की नजर रहने वाली है। बता दें कि इन स्टेशनों (Stations in UP) पर लगे CCTV कैमरों का सीधा एक्सेस अब एनसीआर मुख्यालय में उपलब्ध कराई जाने वाली है।
स्टेशनों की मिली लाइव फुटेज-
मुख्यालय में बृहस्पतिवार को इसका ट्रायल भी होने वाला है। महाप्रबंधक ने यहां से कई स्टेशनों (UP Railway Sation) की लाइव फुटेज देखी है। जंक्शन पर दोपहर एक बजे के आसपास लाइव फुटेज देखने के दौरान उन्होंने एक महिला यात्री को सेल्फी लेते भी देखा गया है।
सफाई का निर्देश जारी-
महाप्रबंधक ने बताया कि स्टेशन की साफ-सफाई ऐसी हो कि लोग इसे अपनी यादों में कैद कर लें। प्लेटफार्म-एक स्थित खानपान स्टॉल के बाद कूड़ेदान के नजदीक (Uttar Pardesh News) एक चिप्स का खाली पैकेट पड़ा होने की वजह से उन्होंने मुख्यालय से ही सफाई का निर्देश दिया जा रहा है। इसके बाद मिनटों में ही सफाई होने वाली है।
स्टेशनों की होगी लाइव मॉनिटरिंग-
महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तकनीक न केवल त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है, बल्कि जवाबदेही भी बढ़ाती है। मुख्यालय से ही वह अब प्रमुख स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग (Live Monitoring For Railway Station) की जा रही हैं। एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि प्रयागराज, खजुराहो, झांसी, मथुरा समेत 21 प्रमुख स्टेशन के हर एक प्लेटफॉर्म, बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया की एक-एक पल की निगरानी मुख्यालय से होने वाली है।
अंतिम चरण पर है स्टेशनों को जोड़ने की प्रक्रिया-
फिलहाल प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction), कानपुर सेंट्रल, झांसी, आगरा, ग्वालियर, चित्रकूट, मथुरा, (Mathura News) छिवकी, नैनी, बांदा, खजुराहो पहले ही वाच रूम से जुड़े हुए है। फतेहपुर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस, फफूंद, गोविंदपुरी, मानिकपुर, मिर्जापुर, विंध्याचल, अलीगढ़ जैसे स्टेशनों (Railway Station) को जोड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर चल रही है। वाच रूम में छह बड़ी स्क्रीन और कंप्यूटर सिस्टम के जरिए स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सीधा एक्सेस उपलब्ध है।
