home page

UP News : उत्तर प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे का तोहफा, इन शहरों को होगा लाभ

UP News : उत्तर प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। अब इसको और ज्यादा मजबूती दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में 4 और नए एक्सप्रेसवे मंजूर हो गए हैं। इन एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोगों को काफी फायदा होगा। उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों को एक्सप्रेसवे बनने से लाभ मिलेगा। 

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे का तोहफा, इन शहरों को होगा लाभ

HR Breaking News (UP me expressways) उत्तर प्रदेश में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे का नेटवर्क है। उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को और ज्यादा लंबा किया जा रहा है।

 

 

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में सड़कों से दबाव कम करने के लिए नया एक्सप्रसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। 

बजट में की घोषणा


उत्तर प्रदेश में चार नए एक्सप्रेसवे (new expressways in UP) को लेकर बजट में घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर जानकारी दी है। वित्त मंत्री सुरेश बताया कि राज्य में चार नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे, जो राज्य के विकास की गति को और रफ्तार देंगे। 

900 करोड़ रुपये होंगे खर्च


उत्तर प्रदेश (UP News) के ये चार नए एक्सप्रसवे के प्रोजेक्ट को कुल 900 करोड़ रुपये में पूरा करने का प्लान है। बजट में इसका प्रावधान किया गया है। नया एक्सप्रेसवे (New Expressways) बनने से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। देश के कई हिस्सों में इसका लाभ पहुंचेगा। 

बनाया जाएगा हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे


लोगों की सुविधा को देखते हुए अब हरदोई और फर्रुखाबाद भी एक्सप्रेसवे (Hardoi and Farrukhabad expressway) से कनेक्ट होंगे। हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वेआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे जाएगा। इसपर ये तमाम शहर और कई गांव जुड़ेंगे। 


50 करोड़ से बनेगा विंध्य एक्सप्रेस-वे


उत्तर प्रदेश में विंध्य एक्सप्रेसवे (Vindhya Expressway) भी प्रस्तावित है। विंध्य एक्सप्रेसवे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र को जोड़ेगा। इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे विभिन्न शहरों में प्रोपर्टी में भी बूम आना संभव है। 

गंगा एक्सप्रेस-वे का किया जाएगा विस्तार


उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे (expressway) के साथ पहले बने एक्सप्रेसवेज का विस्तार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार मेरठ से हरिद्वार तक किया जाएगा। इसको जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। 

इस परियोजना के लिए भी पैसा हुआ मंजूर


उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand-Rewa Expressway) को भी मंजूरी दी गई है। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को रीवा (मध्य प्रदेश) से जोड़ेगा। इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट फिलहाल दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

हर क्षेत्र को किया जाएगा डेवलप
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों और मिसिंग लिंक के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ में बुनियादी ढांचे के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। यह बजट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगा।