UP News : यूपी के एक और एक्सप्रेसवे का रूट हुआ फाइनल, 50 किलोमीटर लंबे रूट पर 6 लेन होंगी सड़कें
UP News : हाल ही में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे (Greenfield Link Expressway) के निर्माण को मंजूरी दी गई है. यह कदम राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी बेहतर बनाएगा और कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा.... आइए नीचे खबर में जान लेते हे इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश सरकार रोड नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर दे रही है और देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है. अब सरकार का लक्ष्य इन एक्सप्रेसवे को जोड़कर एक एक्सप्रेसवे ग्रिड बनाना है. हाल ही में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए एक ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे (Greenfield Link Expressway) के निर्माण को मंजूरी दी गई है. यह कदम राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी बेहतर बनाएगा और कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा.
4,775.84 करोड़ रुपये खर्च कर 49.96 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसके बनने से लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी (varanasi) और गाजीपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा न केवल तेज और आसान होगी, बल्कि इससे औद्योगिक विकास (Industrial Development), व्यापार और पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी.
लिंक एक्सप्रेसवे का यह रहेगा रूट-
उत्तर प्रदेश में, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए एक नया 50 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. यह छह-लेन का मार्ग होगा, जिसे भविष्य में आठ-लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) के भलिया गांव (चैनेज 294+230) से शुरू होकर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के पहांसा गांव (चैनेज 6+350) तक जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य दोनों प्रमुख एक्सप्रेस-वे के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे यात्रा सुगम और तेज हो सके.
120 Kmph की गति से दौड़ेंगे वाहन-
इस लिंक एक्सप्रेस-वे पर कार-जीप आदि की स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसमें एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) भी लगाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित रहेगा. परियोजना के तहत 2 बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 60 बॉक्स कल्वर्ट, 21 लो वॉल्यूम अंडरपास (LVUP), 16 स्मॉल व्हीकुलर अंडरपास (SVUP), 8 व्हीकुलर अंडरपास (VUP), 2 रेलवे ओवरब्रिज, 6 फ्लाईओवर और 5 इंटरचेंज का निर्माण होगा.
दोनों और बनेगी सर्विस लेन-
लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway) से आसपास के ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए इसके दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी. सर्विस लेन से ग्रामीणों को एक्सप्रेसवे तक आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी. साथ ही ट्रैफिक साइन, रोड मार्किंग, क्रैश बैरियर और अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे.
एक्सप्रेस-वे ग्रिड बना रही है योगी सरकार-
उत्तर प्रदेश में, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) पूर्व-पश्चिम दिशा में हैं, जबकि बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे उत्तर-दक्षिण दिशा में हैं. ये एक्सप्रेस-वे राज्य को एक एकीकृत ग्रिड में बदल देंगे. इससे किसी भी हिस्से से यात्रा तेज़, सुरक्षित और निर्बाध हो जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
