UP News : योगी कैबिनेट का एक और बड़ा फैसला, इस नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण को सरकार की मंजूरी
HR Breaking News : (UP New Expressway) उत्तर प्रदेश को हर राज्य के साथ जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे तथा हाईवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। योगी सरकार की तरफ से हाल ही में प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी गई है। चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से जोड़ने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। 15.17 किलोमीटर लंबे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) के निर्माण पर 939.67 करोड रुपए खर्च होंगे। इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपी एक्सप्रेस औद्योगिक प्रकाश प्राधिकरण यानि यूपीडा दोबारा इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में किया जाएगा।
चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले इस लिंक एक्सप्रेस (Chitrakoot Link Expressway) वे के निर्माण से चित्रकूट में पर्यटन विकास को और भी बढ़ावा मिलेगा। साथी पूरे इलाके में आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नदी का कहना है कि 8 साल पहले एनिवर्सरी 2017 के पहले की सरकारों द्वारा बुंदेलखंड को विकास की धारा से जोड़ने के लिए केवल वादे ही किए जाते थे। अब बुंदेलखंड को विकास की धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार (UP government) द्वारा कई परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद चित्रकूट तथा बुंदेलखंड को एक सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) का कहना है कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे वाराणसी-बांदा मार्ग के 267 किलोमीटर पर चित्रकूट के भरतकूप के निकट से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय मार्ग पर चित्रकूट के ग्राम अहमदगंज में समाप्त होगा। बुन्देलखण्ड के प्रारम्भिक बिन्दु से चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण (UP New Expressway) हो जाने से पर्यटन क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा। साथ ही पर्यटकों को तीव्र यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। चित्रकूट एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से करीब 38 लाख मानव दिवस सृजित होने की संभावना है।
आपको बता दे की लिंक एक्सप्रेस-वे का (UP New Link Expressway) प्रारम्भिक संरेखण व औचित्य परीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। मेसर्स एमएसवी इंटरनेशनल व मेसर्स टीटीएल इस परियोजना के विकास में यूपीडा का सहयोग कर रही हैं।
इसके निर्माण के लिए कर्वी तहसील के 13 गांवों में 167 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा रही है। अब तक करीब 150 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है। औद्योगिक विकास मंत्री का कहना है कि जमीन खरीदनें की प्रक्रिया (land purchasing process) पूरी होने के बाद लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण (construction of link expressway) शुरू किया जाएगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है।
