UP News : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 या 4, आ गई रिपोर्ट, इतने प्रतिशत की होगी बढ़ौतरी
UP Employees Salary Hike : उत्तर प्रदेश के के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2025 में सैलरी बढ़ौतरी को लेकर बड़ी रिपोर्ट आ गई है। इससे महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी कन्फर्म हो गई है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से लाखों कर्मचारी व पेंशनर्स के परिवारों को लाभ होगा।

HR Breaking News (dearness allowance hike) उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सावन में बड़ी खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई से डीए में बढ़ोतरी होने जा रही है।
सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission DA update) के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर डीए (DA) के परसेंटेज में बढ़ोतरी होने जा रही है। कर्मचारियों की सैलरी में इससे काफी इजाफा होने की उम्मीद है।
8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को खुशखबरी
प्रदेश के कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA updates) में बढ़ोतरी की सूचना आ गई है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।
4 प्रतिशत की हो सकती है बढ़ौतरी
उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से संशोधित महंगाई भत्ता लागू (dearness allowance hike) होने वाला है। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी होना संभव है। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर 59 प्रतिशत पहुंच जाएगा है। फिलहाल कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
कब होगी घोषणा
डीए बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों ने जो अनुमाल लगाया है, उसको लेकर अभी घोषणा नहीं होगी। हर साल की तरह ही इस बार भी महंगाई भत्ता बढ़ने की घोषणा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के बाद होगी।
हर साल में दो बार डीए (DA) संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून, जिसकी घोषणा मार्च के आसपास होती है और दूसरा जुलाई से दिसंबर, जिसकी घोषणा अक्तूबर के आसपास होती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के तुरंत बाद महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा होने की उम्मीद है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आए
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी ऑल इंडिया कंज्यूज प्राइस इंडेक्स (AICPI for DA) के आंकड़ों के आधार पर होती है। अब यह आंकड़े आ गए हैं। फिलहाल मई महीने तक के आंकड़े आए हैं। इनके अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा बदलाव आएगा। एआईसीपीआई का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है। उम्मीद की जा री है कि यह जून में 144.5 पर पहुंच जाएगा।
सैलरी में होगी वृद्धि
अगर माना जाए की डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (salary DA Hike) होगी तो बेसिक सैलरी पर पहले 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। यह बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। यानी न्यूनतम बेसिक सैलरी पर देखें तो 18 हजार रुपये पर 59 प्रतिशत बढ़ने पर 720 रुपये बढ़ते हैं।