home page

UP News : गोरखपुर-लखनऊ NH 28 अगले 4 दिन तक रहेगा बंद, जानिये वैक्लपिक रास्ता

कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे एनएच 28 को चार दिनों के लिए बंद किया गया। आवश्कतानुसार छोटे वाहन और एंबुलेंस आदि के लिए हाईवे के दक्षिणी लेन को खाली रखा जाएगा।

 | 
UP News : गोरखपुर-लखनऊ NH 28 अगले 4 दिन तक रहेगा बंद, जानिये वैक्लपिक रास्ता

HR Breaking News (नई दिल्ली)। बस्ती जनपद में सावन के महीने में लाखों की संख्या में कावड़िया कांवड़ उठाते हैं, जिसकी वजह कानून व्यवस्था को बनाए रखना बस्ती पुलिस और प्रशासन के लिए हमेशा से ही एक कड़ी चुनौती रहती है। कावड़ियों के भीड़ को देखते हुए गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे एनएच 28 को भी बंद करवा दिया जाता है जिससे कावड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इस बार हाइवे को चार दिनों के लिए बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें : UP News : दूल्हा निकला नपुंसक, दुल्हन का जेठ बोला- 'मैं हू ना, जो भाई नहीं दे सकता मैं दूंगा... तुम रिश्ता मत तोड़ो'

एम्बुलेंस को छोड़कर किसी भी वाहन का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है. इस बार नेशनल हाईवे को 12 जुलाई सायं 4 बजे बंद किया जाएगा. 16 जुलाई को सुबह ये फिर से खुलेगा पैसा। अगर इस बीच आपको गोरखपुर से लखनऊ, लखनऊ से गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोण्डा आदि जगहों पर जाना है तो हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने है गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। हालाकि इससे आपके सफ़र का समय और दूरी दोनो बढ़ जाएगी लेकिन आप अपने गंतव्य तक पहुंच जरूर जायेंगे।

जानिए कैसे पहुंच सकते हैं आप अपने गंतव्य तक-

गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए आपको खलीलाबाद से टर्न लेकर मेहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होते हुए लखनऊ जा सकते हैं. वहीं लखनऊ से बस्ती, गोरखपुर आने के लिए आपको बाराबंकी से कटकर जरवल रोड होते हुए करनैलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए आप अपने स्थान पर जा सकेंगे।

ये होगा नया रास्ता-

अयोध्या से बस्ती और गोरखपुर जाने के लिए आपको अयोध्या से कटरा, लकड़मंडी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज के रास्ते आना होगा, वही बस्ती से लखनऊ जाने के लिए बड़े वन ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए मनौरी ब्रिज से बाएं कटकर डुमरियागंज के रास्ते लखनऊ जा सकते हैं। साथ ही अंबेडकर नगर से बस्ती आने के लिए टांडा होते हुए कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए बस्ती और संतकबीरनगर जा सकते हैं।

अलर्ट पर पुलिस-

ये भी पढ़ें : UP New City : 87 गावों की जमीन पर बसाया जाएगा यूपी का ये शहर, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू


एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नेशनल हाईवे को चार दिनों के लिए बंद किया गया है। साथ ही आवश्कतानुसार छोटे वाहन और एंबुलेंस आदि के लिए हाईवे के दक्षिणी लेन को खाली रखा जाएगा. बाकी अन्य वाहनो के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है।