home page

UP News : उत्तर प्रदेश में 27 जिलों में बनेंगे इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर, एक्सप्रेसवे किनारे होगा भूमि अधिग्रहण

UP News : योगी सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए नए-नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। अब जल्द ही यूपी के 27 जिलों में योगी सरकार की ओर से इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर का निर्माण किया जाने वाला है और इसके निर्माण के लिए एक्सप्रेसवे (UP new Projects) किनारे भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में 27 जिलों में बनेंगे इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर, एक्सप्रेसवे किनारे होगा भूमि अधिग्रहण

HR Breaking News (UP News) राज्य सरकार यूपी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई नए विकास कार्य पर जोर दे रही है। अब प्रदेश में जल्द ही 27 जिलों में इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर (IMLC Updates) को बनाया जाने वाला है, जिसकी परमिशन सरकार की ओर से मिल गई है और इस प्रोजेक्ट का भूमि अधिग्रहण एक्सप्रेसवे किनारे किया जाने वाला है। 

 

इस समय तक पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का काम 
 

यूपीडा की ओर से राज्य में कई एक्सप्रेसवे के किनारे इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर (Integrated Manufacturing and Logistics Cluster)  की इन्स्टॉलेशन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं। यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इससे जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाए। उनका कहना है कि जनवरी तक आइएमएलसी के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाना चाहिए, जिससे इन्वेस्टर्स को भूखंड अलोट करने के बाद किसी विवाद का सामना न करना पड़े।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से यह निर्देश दिए गए थे कि इस साल  27 जिलों में राज्य के एक्सप्रेसवे के किनारे आइएमएलसी की स्थापना की जाए और इसके बाद यूपीडा ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। यूपीडा की इस प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां चल रही है और उनकी ओर से यह प्रयत्न किया जा रहा है कि जिन जिलों में आइएमएलसी के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for IMLC) का काम पूरा हो गया है, वहां पर इससे जुड़े क्षेत्र को स्तंभ चिन्ह लगाकर कवर कर लेना चाहिए, जिससे बाद में कोई विवाद न हो।

इन शहरों में होगी आइएमएलसी की स्थापना 
 

यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि जिन इलाकों में आइएमएलसी की स्थापना (Establishment of IMLC In Up) होने वाली है। उन जिलों में यूपी के उन्नाव, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, रायबरेली, अमरोहा, हापुड़, प्रयागराज, बांदा, हरदोई, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, गोरखपुर संभल, बदायूं, मेरठ, प्रतापगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, अमेठी व अंबेडकर नगर का नाम शामिल है। आइएमएलसी में विनिर्माण व लॉजिस्टिक की इकाईयों की स्थापना इसलिए की जा रही है, ताकि प्रदेश की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ सकें।