home page

UP News : यूपी में आधा दर्जन गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन

UP News : यूपी के परिवहन नेटवर्क को लगातार मजबूती दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। अब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में से नई रेल लाइन गुजरेगी। यहां पर भूमि अधिग्रहण का काम भी किया जाएाग। 

 | 
UP News : यूपी में आधा दर्जन गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन 

HR Breaking News : (UP News) उत्तर प्रदेश के परिवहन इन्फ्रा स्ट्रक्चर को लगातार मजबूती दी जा रही है। परिवहन में सड़क हो, हाईवे हो या फिर रेलवे और हवाई मार्ग। हर जगर उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल लेवल का कार्य किया जा रहा है। यूपी सरकार लगातार केंद्र के साथ मिलकर कार्य कर रही है। 

 

 

भूमि अधिग्रहण का किया जाएगा काम

यूपी में रेलवे की नई परियोजना आई है। इसके अनुसार बलरामपुर रेलवे स्टेशन जंक्शन बन जाएगा। यूपी में अब इस नई रेल लाइन  (UP New Railway Line) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे (drone survey) चल रहा है और उतरौला में 95 प्रतिशत और सदर में 50 प्रतिशत कार्य कंपलिट हो चुका है। सर्वे पूरा होते ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

नए स्टेशन का होगा निर्माण


उत्तर प्रदेश में इस प्रोजेक्ट (UP Rail Project) के अनुसार नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन/हॉल्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए  68 गांवों में ड्रोन सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ही 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया जा चुका है। बता दें कि 40 फीट चौड़ाई में रेल ट्रैक के लिए भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) होगा। 100 मीटर चौड़ाई में स्टेशन स्थल के लिए भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

 


यहां पर होगा स्टेशन का विस्तार


उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के भगवतीगंज में नया स्टेशन बनाया जाएगा। यहां पर रेलवे स्टेशन  (railway station) को नई रेल लाइन का केंद्र बनाया जाएगा। वहीं, उतरौला के लिए नया ट्रैक भी बिछाया जाना है। झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन (Gonda–Gorakhpur line) से कनेक्ट कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन में शामिल किया जाएगा। सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव भी नए हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित होगा।

अब इन लोगों को भी मिलेगी रेल सुविधा


उत्तर प्रदेश के उतरौला तहसील के लोगों को भी इस बार रेल की सुविधा मिलेगी। आजादी के 78 साल बीत चुके हैं और इतने सालाों के बाद भी यहां के लोगों को पहली बार सीधी रेल सेवा की सुविधा (Rail service facility) मिलेगी। मोदी सरकार में (Modi Govt) इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर जिले के लोग सीधे बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोंडा जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से कनेक्ट हो सकेंगे।