home page

UP News : यूपी वालों को बड़ी सौगात, इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, 3123 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च

Light Metro News : उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) जल्द ही राज्य के छोटे शहरों में विकास (Development in UP) के नए रास्ते खोलने जा रही है। हाल ही में 1 फरवरी को जारी हुआ केंद्रीय बजट (Union budget 2025) में यूपी के विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात दी गई है। उत्तरप्रदेश के मुख्य शहरों में आवागमन में आसानी के लिए लाइट मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। आपको पता है लाइट मेट्रो क्या होती है और ये उत्तरप्रदेश के किन-किन शहरों में चलेगी ?
 | 
UP News : यूपी वालों को बड़ी सौगात, इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, 3123 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च

HR Breaking News - (Light metro in UP) जनसंख्या के मुताबिक भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh News) को केंद्र सरकार से इस बार के बजट में कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है। उत्तरप्रदेश को सबसे बड़ी सौगात केंद्र सरकार लाइट मेट्रो (Light Metro update) की देने जा रही है। सरकार ने उत्तरप्रदेश में लाइट मेट्रो योजना के लिए बजट भी आवंटित कर दिया है। उत्तरप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में भारत सरकार लाइट मेट्रो की सौगात देने जा रही है। 


कैसी होती है लाइट मेट्रो


लाइट मेट्रो (Light Metro Budget) सड़क पर चलने वाली मेट्रो होती है। सामान्यत बस स्टैंड के जैसे ही लाइट मैट्रो (Light Metro stand in Up) का स्टैंड होता है। लाइट मेट्रो की पटरी सड़क के साथ-साथ बनाई जाती है। लाइट मेट्रो में मेट्रो की 4-5 कोच होते है। एक बार में लाइट मेट्रो (Light Metro) में 300 के करीब व्यक्ति सफर कर सकते है। लाइट मेट्रो के स्टेशन भी मेट्रो की तुलना में काफी छोटे होते हैं। लाइट मेट्रो का प्रयोग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में हो रहा है। 


सरकार ने लाइट मेट्रो के दिया 3123 लाख करोड़ रुपए का बजट


केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश में लाइट मेट्रो (Light Metro Budet) के लिए 3123 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। उत्तर प्रदेश में इससे पहले लाइट मेट्रो का पहला चरण (Light Metro first Phase in UP) पूरा हो चुका है और दुसरे चरण में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्य प्रगति पर है। इस बजट से दुसरे चरण में हो रहे लाइट मेट्रो के कार्य को प्रगति मिलेगी। 


इस बजट का सबसे ज्यादा पैसा कानपुर और आगरा में जारी लाइट मेट्रो (Light metro in Kanpur and Agra) के काम पर खर्च होगा। बजट के बचे हुए पैसे का इस्तेमाल लखनऊ के साथ-साथ प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, और मेरठ के लिए प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना (Light Metro) के लिए भी खर्च किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने लाइट मेट्रो परियोजना कई साल पहले से शुरु कर रखी है। 


लाइट मेट्रो के गोरखपुर में तय हुए रुट


सरकार ने उत्तरप्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक गोरखपुर (Light Metro in Gorakhpur) के लिए 4600 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसके साथ ही गोरखपुर (Gorakhpur Light Metro Route) शहर को जोड़ने के लिए लाइट मेट्रो के लिए दो रुट भी निर्धारित किए है। पहला रुट 15 किलोमीटर और दुसरा रुट 12 किलोमीटर के लिए तय किया गया है। पहले रुट के लिए सरकार ने 14 स्टेशन निर्धारित किए है। इनमें श्याम नगर, बरगदवां, शास्त्री नगर, नथमलपुर, गोरखनाथ मंदिर, हजारीपुर, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, यूनिवर्सिटी, मोहद्दीपुर, रामगढ़ ताल, एम्स, एमएमएमयूटी आदि शामिल है। 


उत्तरप्रदेश सरकार ने गोरखपुर (Light Metro rule) में दुसरे रुट के लिए शहर के बड़े मेडिकल कॉलेज बीआरडी मेडिकल कॉलेज से नौसड़ चौराहे तक की दूरी तय की गई है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 13 लाइट मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। इनमें बीआरडी , मोगलहा, खजांची बाजार, बशारतपुर, अशोक नगर, वैष्णो नगर, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा, बेतियाहाता और ट्रांसपोर्ट नगर नगर होते हुए नौसड़ शामिल है।