home page

UP News : उत्तर प्रदेश के नए शहर को रफ्तार देगा नया रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपडेट

New City in UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर नए शहर को रफ्तार देने के लिए एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन (Railway station in UP New City) के बनने की वजह से शहर में एक नई रफ्तार आने वाली है। इस प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के नए शहर को रफ्तार देगा नया रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News-(New Railway station) उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति देने के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब राज्य के नए शहर में आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। ये नया रेलवे स्टेशन (Railway station in UP) सिर्फ आवागमन को आसान नहीं बनाएगा बल्कि व्यापार, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को भी नई मजबूती देगा। खबर के माध्यम से जानिये कौन से शहर में ये नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा और यहां पर कौन कौन सी सुविधा दी जाएगी।

 

 

हाथरस शहर में बनेगा नया रेलवे स्टेशन-

हाथरस शहर में अब एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जने वाला है। बता दें कि अब यहां पर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी वजह से शहर के विकास (New City Devlopment) को एक नई रफ्तार मिलेगा। ये प्रोजेक्ट की मदद से हाथरस की निर्माण में भी मजबूती मिलेगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले 10 सालों में शहर के मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास का क्षेत्र नए हाथरस (New Hathras City) के रूप में तेजी से उभरकर सामने आने वाला है। रेलवे, सड़क, आवासीय और औद्योगिक विकास की योजनाएं इस क्षेत्र को जिले के शहरी विकास का नया केंद्र बनाएगी।

यहां पर स्थापित होगा सत्र न्यायालय-

फिलहाल सत्र न्यायालय को मथुरा रोड पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा न्यायिक, प्रशासनिक और वकालत से जुड़ीं गतिविधियां भी इसी क्षेत्र में केंद्रित होने वाली है। आवास-विकास परिषद की ओर से भी मथुरा रोड से आगरा-अलीगढ़ बाईपास (Hathras City Devlopment) तक नए हाथरस के सृजन के लिए योजना को तैयार किया जा रहा है। उसके हिसाब से ही न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

क्षेत्र में होगा जमीन का अधिग्रहण-

इसके साथ ही न्यूज हाथरस योजना के अंतर्गत सुनियोजित आवासीय क्षेत्र के साथ व्यावसायिक क्षेत्र (UP Devlopment) का भी विकास होन वाला है। इसमें पार्क, शिक्षण संस्थान और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल किया गया है। अगर औद्योगिक विकास की बात करें तो फिर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA New Project) ने पहले ही इस क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण किया है।

स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके-

आने वाले समय में यहां पर औद्योगिक इकाइयों, लॉजिस्टिक हब (Hathras News) और रोजगार सृजन से जुड़े प्रोजेक्ट्स को शुरू किये जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के मौके मिलने वाले हैं और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में मजबूत आने वाली है। ऐसे में कुल मिलाकर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन, (New Hathras City Station) न्यायालय, आवासीय-औद्योगिक परियोजनाएं और मजबूत सड़क व रेल नेटवर्क मिलकर आने वाले समय में मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास क्षेत्र को नए हाथरस के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाने वाली है।

जनसंख्या और महत्व दोनों में होगी बढ़ौतरी-

मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास के आसपास कई बड़ी निजी आवासीय कॉलोनियों को भी विकसित किया जा रहा है। इसमें आधुनिक सुविधाओं (Facities in UP) के साथ हजारों परिवारों को बसाने की भी तैयारी की जा रही है। इसकी वजह से क्षेत्र की जनसंख्या और महत्व दोनों में ही बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।

क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तन होगा न्यू हाथरस सिटी स्टेशन-

मथुरा रोड पर ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालय पहले से ही मौजूद रहने वाले हैं। इसकी वजह से ये क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि (Hathras City Station) से भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अब यहां पर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना रेल सुविधाओं के नजरिये से इस क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तन बनकर सामने आ सकती है।

शहर की ये होगी खास बात-

हाथरस शहर में 20 हजार लोगों एक साथ शिफ्ट हो सकेंगे।

इस शहर में 06 हजार वादकारी, पक्षकार, अधिवक्ता, सहयोगी (Hathras City) व न्यायिक कर्मचारियों को सत्र न्यायालय में जगह मिलेगी।

यहां के सिटी स्टेशन पर 10 हजार यात्रियों का आना जाना (Hathras City Devlopment) होता है, ऐसे में उन्हें लाने-ले जाने वाले परिजन, ऑटो रिक्शा आदि व कर्मचारी सीटी स्टेशन पर आते जाते हैं।

इस शहर में खरीदी करने के लिए हर रोज 04 हजार लोग मुरसान रोड, इगलास रोड व सासनी के ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं।