home page

UP News : चुपके से पुलिस ने OYO में मारा छापा तो हो गयी हैरान, आपत्तिजनक हालत में पकड़े 7 लोग

Police raid news : पुलिस को जब इस होटल के बारे में पता चला तो पुलिस ने दबे पांव वहां छापा मारने का प्लान किया और पुलिस इस  OYO होटल के अंदर का नज़ारा देख कर हैरान रह गयी, मौके से बहुत सारे लोगों को गिरफ्तार किया | 

 | 
OYO RAID

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने OYO होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल मालिक सहित 3 युवक और 4 युवतियों को हिरासत में लिया गया. जिस्मफरोशी के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. होटल से पुलिस को शराब की कई बोतल मिली है. इतना ही नहीं आरोपियों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. थाना मोदीनगर क्षेत्र की यह घटना है.

Bareilly UP : पति से प्रेग्नेंट नही हो रही थी महिला, जेठ ने दिया ये ऑफर, फिर थाने पहुंचा मामला

पुलिस के पहुंचे ही होटल में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान एक युवक पुलिस से बचने के लिए दीवार कूदकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के कई इलाकों में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पुलिस को मिली थी शिकायत

गाजियाबाद के मोदीनगर ग्राम तिबडा के पास रजवाहे पर बने OYO होटल में जिस्मफरोशी के धंधा की शिकायत मिलने के बाद एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई. पुलिस टीम ने शुक्रवार को होटल में छापा मारा. छापे में पुलिस ने होटल संचालक सहित 3 युवक और 4 युवतियों को होटल से आपत्तीजनक हालत में गिरफ्तार किया. इस दौरान एक युवक होटल की छत से कूदकर फरार हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से होटल में जिस्मफरोशी का काला धंधा चल रहा था. इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी. अहम इनपुट मिलने के बाद एसपी ज्ञान प्रकाश राय ने यह कार्रवाई की. मोदीनगर पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. OYO होटल पर हुई कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप है.

UP news : 5 बच्चों की माँ को लेकर फरार हुआ 4 बच्चों का बाप, ऐसे शुरू हुआ अफेयर