UP News : शिकागो की तर्ज पर विकसित होगा यूपी का ये शहर, जानिए क्या कुछ होगा खास
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बढ़ते शहरीकरण और आबादी के दबाव को कम करने के लिए एक नया हाईटेक शहर विकसित कर रही है. बताया जा रहा है कि शिकागो की तर्ज पर विकसित होने वाले इस हाईटेक शहर में 21,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा-
HR Breaking News, Digital Desk- उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बढ़ते शहरीकरण और आबादी के दबाव को कम करने के लिए एक नया हाईटेक शहर 'न्यू नोएडा' (New Noida) विकसित कर रही है. यह शहर औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को बढ़ावा देगा.
शिकागो की तर्ज पर विकसित होने वाले इस महत्वाकांक्षी परियोजना में आधुनिक शहरी सुविधाएं, लॉजिस्टिक हब (logistics hub), इंटीग्रेटेड टाउनशिप (Integrated Township) और स्किल डेवलपमेंट सेंटर (skill development center) शामिल होंगे. इसका उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विस्तार को नई दिशा देना है.
‘न्यू नोएडा’ को गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बीच बसाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए सरकार 80 गांवों की 21,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने में जुटी है. इनमें बुलंदशहर के 60 गांव, गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव और गाजियाबाद के 6 गांव शामिल हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहले ही तेजी से विकसित हो चुके हैं, जिससे अब वहां जमीन की कमी महसूस की जा रही है. बढ़ते औद्योगिक और आवासीय विकास के दबाव को कम करने के लिए न्यू नोएडा को बसाया जाएगा.
मास्टर प्लान 2041 के तहत होगा विकास-
नोएडा अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित 'न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041' नए शहर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करेगा. यह योजना मुख्य रूप से दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (DNGIR) पर केंद्रित है, जिसे एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (School of Planning and Architecture) द्वारा तैयार इस मास्टर प्लान में लॉजिस्टिक हब, आईटी पार्क (IT Park), नॉलेज सेंटर और स्किल डेवलपमेंट संस्थान जैसी कई सुविधाएं शामिल होंगी, जो क्षेत्र के समग्र विकास को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी.
न्यू नोएडा के लिए भूमि का वर्गीकरण-
यह परियोजना अधिग्रहित भूमि को विभिन्न उपयोगों के लिए विभाजित करेगी. कुल भूमि का 40% औद्योगिक विकास (फैक्ट्रियां, आईटी कंपनियां), 13% आवासीय क्षेत्रों (आधुनिक टाउनशिप, हाउसिंग सोसाइटी) और 18% हरित क्षेत्रों व मनोरंजन सुविधाओं के लिए निर्धारित है. यह विभाजन शहर को औद्योगिक रूप से विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल और रहने योग्य बनाएगा.
1000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित-
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने न्यू नोएडा परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इस धनराशि का उपयोग मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण और आंतरिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाएगा. परियोजना के तहत, सड़कों, सीवेज सिस्टम, पानी की आपूर्ति (water supplies), बिजली व्यवस्था (power system), और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. इसका उद्देश्य न्यू नोएडा को एक पूरी तरह हाई-टेक शहर के रूप में विकसित करना है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए वरदान साबित होगा न्यू नोएडा-
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण और औद्योगीकरण ने मौजूदा बुनियादी ढांचे पर काफी दबाव डाला है. न्यू नोएडा का विकास इन शहरों पर बढ़ते बोझ को कम करेगा और एक सुनियोजित विस्तार प्रदान करेगा. यह नया क्षेत्र निवेश को आकर्षित करेगा, नए उद्योगों को स्थापित करने में मदद करेगा, और रोज़गार के अवसर बढ़ाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित होगा.
