home page

UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर ने बनाया रिकॉर्ड, यहां से गुजरते हैं सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे

UP News : पिछले कुछ समय में यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है और यूपी के एक शहर ने एक्सप्रेसवे का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यूपी के इस शहर में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे गुजरते हैं। अब  जल्द ही यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे (UP New Expressway)वाला शहर तैयार हो रहा है, जहां सबसे  ज्यादा एक्सप्रेसवे गुजरते हैं। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस शहर के बारे में।
 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर ने बनाया रिकॉर्ड, यहां से गुजरते हैं सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे

HR Breaking News -(UP News )यूपी अभी सबसे ज्यादस एक्सप्रेसवे वाला राज्य बना हुआ है और अब जल्द ही यूपी में एक ऐसा शहर बनने जा रहा है जो सीधे-सीधे नौ एक्सप्रेसवे से जुड़ रहा है। इन एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण से दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों से सीधे तौर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी,  जिसके बाद यूपी का ये शहर सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला शहर बन जाएगा।

लखनऊ में नौ एक्सप्रेसवे का हो रहा निर्माण


दरअसल, आपको बता दें कि लखनऊ (lucknow Expressway) अब सीधे-सीधे नौ एक्सप्रेसवे से जुड़ रहा है। इसके साथ ही एक अन्य एक्सप्रेसवे से इनडायरेक्ट कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। लखनऊ को सिर्फ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ, कानपुर एक्सप्रेसवे की ही कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, बल्कि प्रस्तावित गोमती एक्सप्रेसवे (Proposed Gomti Expressway)की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जबकि गंगा एक्सप्रेसवे से इनडायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में  देखा जाए तो आधे से ज्यादा हिस्सा लखनऊ से जुड़ चुका है और बाकी से अगले दो साल में लखनऊ से सीधे तौर पर जुड़ेगा।

अब लखनऊ होगा पूरे देश से कनेक्ट 


लखनऊ में यूपी के मुख्य सचिव का कहना है कि राजधानी लखनऊ (lucknow News) को अब पूरे देश से कनेक्ट किया जाएगा। दिल्ली और अन्य शहरों से लखनऊ सीधे तौर पर जुड़ रहा है। वो सभी एक्सप्रेसवे में जो लखनऊ में बन रहे हैं, वो कहीं ना कहीं लखनऊ से जरूर होकर जाएंगे। इस हिसाब से लखनऊ दिन पर दिन तरक्की की ओर बढ़ेगा। देखा जाए तो अगले दो साल में दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों से लखनऊ की सीधे  तौर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

अभी गुजर रहे लखनऊ से ये एक्सप्रेसवे


लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे


लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway)की बात करें यह एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर लंबा होने वाला है और ये सिक्स लेन एक्सप्रेसवे लखनऊ में मोहान रोड से शुरू होता है और आगरा में जाकर खत्म होता है।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे


 बात करें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) की तो यह 340 किलोमीटर लंबा, 6 लेन एक्सप्रेसवे लखनऊ में सुल्तानपुर रोड से शुरू होकर गाजीपुर में खत्म होता है।
 

लखनऊ आउटर रिंग रोड


लखनऊ आउटर रिंग रोड (Lucknow Outer Ring Road)की बात करें तो यह आठ लेन और 104 किमी लंबा चतुर्भुज कैरिजवे है और यह सड़क परियोजना अब कंप्लिट होने वाली है।


जानिए कौन से हैं निर्माणधीन एक्सप्रेसवे


इस समय में यूपी के लखनऊ में कुछ निर्माणधीन एक्सप्रेसवे (Expressway in Lucknow) भी है। 


कानपुर एक्सप्रेसवे


कानपुर एक्सप्रेसवे (Kanpur Expressway) को राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 6 के नाम से जाना जाता है, बता दें कि यह एक निर्माणाधीन 62 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है और ये 6-लेन चौड़ा 8 लेन तक विस्तार योग्य एक्सप्रेसवे है। उम्मीद है कि इस  एक्सप्रेसवे का काम 2025 तक पूरा किया जाना है।


लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे


 लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway)की बात करें तो ये एक्सप्रेसवे 60 किलोमीटर लंबा है और 4 लेन एक्सप्रेसवे राज्य के दो सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे है और ये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ता है।


विज्ञान पथ


विज्ञान पथ 6 लेन का है और 250 किलोमीटर की सबसे बाहरी रिंग रोड होगी, जो एससीआर के छोटे शहरों को सीधे तौर पर जोड़ेगी। इन छोटे शहरों में हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और लखनऊ का नाम शामिल है।


गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे


बात करें गोरखपुर से लखनऊ होते हुए शामली तक 6 लेन तक जाएगा और 700 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का निर्माण होगा। 
 

गोमती एक्सप्रेसवे


इसके साथ ही गोमती एक्सप्रेसवे (Gomti Expressway)300 किलोमीटर लंबा, 6 लेन का होगा। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से हल्द्वानी को सीधे तौर पर जोड़ेगा।
 

गंगा एक्सप्रेसवे के अपडेट


गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक तकरीबन 500 किमी लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जो  सीधे सीधे लखनऊ से नहीं जुड़ेगा। ये उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे आगरा एक्सप्रेस वे से लिंक करेगा।

दिल्ली से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे की लंबाई 


बता दें कि प्रदेश में 1500 किमी लंबे अलग-अलग एक्सप्रेसवे (Lucknow New Expresway)मार्च 2023 तक निर्मित हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 828.9 किमी के छह एक्सप्रेसवे बन चुके हैं और राजस्थान में 840 किमी के तीन एक्सप्रेसवे चालू है और हरियाणा में 627 किमी के सात एक्सप्रेसवे (Expressways in Haryana) , पश्चिम बंगाल और दिल्ली में चार-चार एक्सप्रेसवे और छत्तीसगढ़ में तीन, कर्नाटक में पांच, तेलंगाना-तमिलनाडु, बिहार और उत्तराखंड में दो-दो एक्सप्रेसवे बने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 27 किमी है।