home page

UP News : बिजली कनेक्शन में भी महिलाओं को मिलेगी 33 प्रतिशत छूट

UP News in hindi : यूपी में अब महिलाओं को नया बिजली कनेक्शन लेने पर 33 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, उपभोक्ता परिषद ने इस प्रयास में ऊर्जा विभाग और पावर कारपोरेशन से भी सहयोग की उम्मीद की है, पूरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे खबर के साथ अंत तक।
 | 
UP News : बिजली कनेक्शन में भी महिलाओं को मिलेगी 33 प्रतिशत छूट

HR Breaking News (ब्यूरो)। प्रदेश में महिलाओं के नाम नया विद्युत कनेक्शन लेने पर छूट मिल सकती है। विद्युत कनेक्शन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (State Electricity Consumer Council) ने बुधवार को विद्युत नियामक आयोग में इस संबंध में प्रस्ताव दाखिल किया है।

महिला सशक्तीकरण की दिशा में इस कदम को अहम बताते हुए उपभोक्ता परिषद ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को नए बिजली कनेक्शन (new electricity connection) में 33 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 15 प्रतिशत छूट देने की मांग उठाई है। उपभोक्ता परिषद ने इस प्रयास में ऊर्जा विभाग और पावर कारपोरेशन से भी सहयोग की उम्मीद की है।

 

 

 

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड (Electricity Supply Code) पुनर्विलोकन पैनल के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि नई कास्ट डाटा बुक को लेकर पैनल सब कमेटी की बैठक होनी है। विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उपभोक्ता परिषद इस संबंध में अपनी बात को रखेगा और पावर कारपोरेशन से भी उम्मीद करेगा कि वह प्रस्ताव का समर्थन करे।

 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा प्रयत्नशील है, ऐसे में इस प्रस्ताव का सरकार भी समर्थन करेगी।

उपभोक्ता परिषद जल्द ही इस पूरे मामले पर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करेगा और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकार से मांग करेगा कि प्रदेश सरकार विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत इसे लोक महत्व का विषय मानते हुए विद्युत नियामक आयोग को यह निर्देश दे कि वह अविलंब इस प्रस्ताव को लागू करने की दिशा में नया कानून बनाएं।