UP वालों को मिली नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात, इस दिन से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 6 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं यूपी में बन रहहे इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News (New Expressway in UP)। यूपी में अब एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और आम लोगों को भी काफी लाभ होगा। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से राज्य में रोजगार के नए नए मौके बनने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी में बन रहे इस एक्सवप्रेसवे (New Expressway) के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
इस एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण-
उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। बता दें कि यहां पर प्रस्तावित फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) का निर्माण होने वाला है। ये एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुदरैल से शुरू होगा और गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर (हरदोई) पर जाकर समाप्त हो जाएगा। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने में सबसे ज्यादा लागत आने वाली है। इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने का बजट 83 करोड़ रहेगा।
जल्द होगा भूमि अधिग्रहण-
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway Update) के लिए भूमि का अधिग्रहण जल्द होगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कनकापुर उबरिया, मरकडा, रायपुर, सैदपुर, सरसई एवं तिमिरपुर की जमीन का अधिग्रहण होगा और इस जमीन को आपसी सहमति के आधार पर ही खरीदा जाएगा।
भूमि का मिलेगा तगड़ा मुआवजा-
अधिग्रहित की गई भूमि के लिए किसानों को तगड़ा मुआवजा मिलने वाला है। इसके लिए लगभग 50.65 करोड़ रुपये के बजट कसे तैयार किया जाएगा। जमीन के मुल्य का निर्धारण सर्किल रेट (circle rate) से चार गुना के आधार पर तय किया जाने वाला है। DM की अगुवाई में हुई बैठक के अंदर इसको मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों को आसानी-
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होने की वजह से गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) आगरा एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों को काफी लाभ होने वाला है। गंगा एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे के साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सीधे ही कनेक्ट किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से हरदोई से गुजरने वाले जिले को भी नए विकास की रफ्तार मिलेगी।
एक्सप्रेसवे के निर्माण की वजह से होगा ये लाभ-
हरदोई में इस लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) का निर्माण होने की वजह से महानगरों तक जाने में काफी ज्यादा आसानी होगी। इसके अलावा राज्य में रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। वहीं भूमि अधिग्रहण में मिलने वाले जमीन के रेट की वजह से भी किसानों को काफ ज्यादा लराभ होगा। इसके अलावा किसानों को भी उनकी उपज का अच्छा भाव मिलेगा। इसकी वजह से जिले के विकास को नई रफ्तार मिलने वाली है।
