home page

UP Railway Line : उत्तर प्रदेश में 52 किलोमीटर की नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, सूचना जारी

New Railway Line : उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के कई गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को इस रेलवे की परियोजना का लाभ होगा। 

 | 
UP Railway Line : उत्तर प्रदेश में 52 किलोमीटर की नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, सूचना जारी

HR Breaking News (New Railway Line UP) उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से लगातार नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आए जा रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक्सप्रेसवे नेटवर्क को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। दूसरी तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन आने वाले रेलवे मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश में नई रेललाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। नई रेल लाइन बिछाने के लिए 52 किलोमीटर का ट्रैक फाइनल हो गया है। 

 

 

सर्वे का काम हुआ शुरू

रेलवे की इस परियोजना के तहत 7 रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। 52 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण भी होगा। एलसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी (LC Infrastructure Company) के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से शुक्रवार को मुहवा गांव स्थित प्रस्तावित भूमि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही रेल लाइन के रूट सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

यहां पर बनाए जाएंगे नए स्टेशन


नई रेलवे लाइन की इस परियोजना के तहत घुघली–आनंदनगर के बीच कुल 7 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। स्टेशनों की इस सूची में आनंदनगर, महराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन (Pipra Munderi Halt Station) को शामिल किया गया है। परियोजना में 32 अंडरपास भी बनने वाले हैं। एक अनुमान के अनुसार यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाने से इन कस्बों में रहने वाली लगभग 10 लाख आबादी को राहत मिलने वाली है।


2027 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट


परियोजना के अनुसार 2023 में इसको मंजूरी मिल गई थी। वर्ष 2027 तक यह पूरा होने वाला है। इसके लिए कुल 958.27 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। परियोजना (New Rail Project) के लिए कुल 53 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा है। इसमें से 29 गांवों में 86 हेक्टेयर का भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है।

जमीन खाली कराने का काम शुरू, सूचना जारी


परियोजना के अनुसार रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि को खाली कराने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। रेलवे विभाग (Railway Department) ने अधिग्रहित भूमि की जगह पर नोटिस बोर्ड को लगाया जाने वाला है।

ग्राम पंचायत स्तर पर इसको लेकर मुनादी भी कराई जा रही है, इसकी वजह से जिन किसानों की जमीन (Land acquisition) ली गई है वे अपनी फसल को काट सकते हैं। निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों को पहले से आगाह कर दिया है। लोगों की वर्षों की प्रतिक्षा पूरी होगी।