UP School Timing Change : यूपी में बदली स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने आदेश किए जारी
UP School April timings Change 2024: यूपी में भीषण गर्मी से हालात बिगड़ने के कारण स्कूलों की टाइमिंग (school timing change) में बड़ा बदलाव किया गया है। आपको बता दें, जिला अधिकारी के आदेश अनुसार यह बदलाव कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए हुआ है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कितना हुआ है टाइमिंग में बदलाव और कब से शुरू होगी समर वेकेशन (summer vacation 2024)-
HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपी में अभी से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। सुबह दस बजे के बाद ही धूप की किरणें लोगों को झुलसा रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जा रहे बच्चों को हो रही है। ऐसे में वाराणसी में शिक्षा विभाग ने बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों में छुट्टी की टाइमिंग (UP School Timing 2024) तय कर दी है। अब कक्षा आठ तक के बच्चों का स्कूल 12.30 तक ही चल सकेगा। यह आदेश सरकारी परिषदीय स्कूलों के साथ ही सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सीबीएसई (CBSE), आईसीएससी (ICSE) , मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भी इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए।
SBI, HDFC, ICICI और PNB ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना चार्ज, जानिए अपडेट
टाइमिंग एक बार फिर बदलीटाइमिंग बदलने का बाद भी अभिभावकों का मानना है कि 12.30 पर छुट्टी होने पर भी बच्चों को राहत मिलने वाली नहीं है। 12 बजे तो सबसे ज्यादा गर्मी होती है। सूर्य सीधे सिर पर होते हैं। ऐसे में बच्चों की छुट्टी 11.30 या उससे पहले हो जानी चाहिए (School timings in UP) । माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में अगर गर्मी बढ़ती है या लू चलती है तो टाइमिंग एक बार फिर बदली जा सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही इस साल भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी कर (UP April School Timings) रखी है। कई जिलों में डीएम ने भी इस बारे में अलग अलग आदेश जारी किए हैं। लोगों को घर से निकलते समय सतर्कता बरतने की ताकीद की गई है।
SBI ने अपने 48 करोड़ ग्राहकों के लिए जारी किया जरूरी अलर्ट, आपके लिए जानना जरूरी
यूपी में मार्च के अंतिम सप्ताह से ही मौसम के तेवर कड़े हो चुके थे। ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। माना जा रहा है कि अप्रैल मिड (UP Weather) के बाद से लोगों को भीषण गर्मी के साथ ही लू (UP Heat Waves) का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस बीच कुछ जिलों में बांधी के साथ ही बारिश आने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
Supreme Court Decision : सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्णय
यूपी में 40 दिन की मिल सकती है छुट्टी
यूपी में 40 दिनों की छुट्टियां मिल सकती हैं। कैलेंडर के मुताबिक प्रदेश के स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक अवकाश (UP summer vacations 2024) रहेगा। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की तरफ से गर्मियों की छुट्टियों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही इस संबंध में नोटिस जारी किया (UP school holidays list) जाएगा।
