home page

UP News : 22 जिलों से होकर गुरजेगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, 750 किलोमीटर होगी लंबाई

UP Longest Expressway :उत्तर प्रदेश में फिलहाल कई एक्सप्रेसवे बन चुके हैं तो कई पर काम प्रगति पर है। अब उत्तर प्रदेश (UP expressway news) में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, इसकी लंबाई 750 किलोमीटर तक होगी। यह प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके बाद प्रदेश की कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी।

 | 
UP News : 22 जिलों से होकर गुरजेगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, 750 किलोमीटर होगी लंबाई

HR Breaking News (UP Expressway)। उत्तर प्रदेश में अब एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा जो प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (UP largest expressway) होगा। इसे लेकर कई स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 750 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर निकलेगा।

 

 

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश (UP Expressway news) के कई बड़े शहर आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। इसके लिए मुआवजा राशि तय करने व अधिग्रहण की प्रक्रियाएं भी जल्द ही शुरू होंगी। आइये जानते हैं प्रदेश के इस सबसे बड़े एक्सप्रेसवे से जुड़ी अन्य डिटेल।

 


इतने घंटों में पहुंच सकेंगे गोरखपुर से हरिद्वार


यूपी में अब प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) 22 जिलों को फायदा पहुंचाएगा।  इसके बनने के बाद गोरखपुर से हरिद्वार सिर्फ 8 घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा। यूपी में इस समय सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे (ganga Expressway) है।

 

यह मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है, लेकिन अब इससे भी बड़ा एक्‍सप्रेसवे (new expressway in UP) बनने जा रहा है। यह सीएम सिटी कहे जाने वाले गोरखपुर शहर से से निकलकर हरियाणा के पानीपत तक 750 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।


उत्तर प्रदेश के इन जिलों से टच होगा एक्सप्रेसवे


यह नया एक्सप्रेस वे गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Panipat Expressway) होगा। यह उत्तर प्रदेश के श्रावस्‍ती और बलरामपुर के रास्‍ते से निकाला जाएगा। यूपी (UP latest news) के 22 जिलों को जोड़ते हुए यह सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्‍ती, बहराइच और शामली के रास्‍ते हरियाणा के पानीपत तक जाएगा।  

NHAI ने की यह तैयारी शुरू

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर रूट मैप का सर्वे शुरू कर दिया है। इसके बाद अन्य प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। इनमें मुआवजा राशि तय करना और जमीन का अधिग्रहण (land acquisition) करने जैसी अहम प्रक्रियाएं शामिल हैं। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पूर्वी उत्‍तर प्रदेश  पश्चिमी क्षेत्र से पूरी तरह कनेक्ट हो जाएगा।


पहले यह थी NHAI की योजना


यह नया और उत्तर प्रदेश (UP longest expressway) का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद गोरखपुर से हरिद्वार तक की दूरी 8 घंटे में ही तय हो सकेगी। यह एक्‍सप्रेसवे नेपाल सीमा पर स्थित यूपी (UP news) के दो बड़े जिलों को भी आपस में जोड़ेगा।

NHAI की ओर से पहले इस एक्‍सप्रेसवे को गोरखपुर से शामली तक बनाने की योजना थी, लेकिन बाद में डीपीआर को चेंज करना पड़ा। इस एक्सप्रेसवे (expressway news) की लंबाई बढ़ाने पर विचार किया गया और इसे उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी गोरखपुर से लेकर पानीपत तक बनाया जाना फाइनल किया गया।


दिल्ली से भी हो जाएगी कनेक्टिविटी


NHAI अभी इस एक्सप्रेसवे का रूट चार्ट बना रहा है। इसके तैयार होने के बाद यूपी, दिल्‍ली और हरियाणा तक बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी। यह प्रदेश का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे होगा। इस समय यूपी में सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway) है, जिसे जनवरी में लगने वाले महाकुंभ से पहले पूरा कर लिए जाने की संभावना है। गंगा एक्‍सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है, जबकि नया एक्‍सप्रेसवे 750 किलोमीटर लंबा होगा।


सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा नया एक्सप्रेसवे


NHAI के अधिकारियों के अनुसार यह नया एक्सप्रेसवे सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे (Siliguri Expressway) से जोड़ने के लिए  गोरखपुर शहर के दक्षिण छोर से निकाला जाएगा। इसके बाद पानीपत से उत्तर प्रदेश (UP new expressway) होते हुए पश्चिम बंगाल तक एक्‍सप्रेसवे के जरिये लोग आसानी से जा सकेंगे।