UP News : उत्तर प्रदेश में 6 हजार एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर, गांवों की जमीन अधिग्रहण के आदेश जारी
UP News :यूपी में शहरी विकास के लिए सरकार हर नए प्रयास कर रही है और प्रदेश के शहरी विकास के लिए नए शहर का निर्माण कर सरकार विकास के लिए एक बड़ी पहल को दर्शाती है। योगी सरकार की ओर से राज्य में एक और नई टाउनशिप (UP New Township) बसाने को लेकर तैयारी की जा रही है। इस नई टाऊनशिप के लिए गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए आदेश जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि ये नई टाउनशिप कहां बसाई जानी है।
HR Breaking News (UP New City) यूपी में अब नए शहर को बसाने के लिए योगी सरकार की ओर से मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। अब इसी बीच योगी सरकार की ओर से 6 हजार एकड़ में फैली एक नए टाउनशिप एरिया बसाने का निर्णय लिया गया है।
इस नए शहर को बसाने से लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी (up new city news) में यह नई टाउनशिप कहां बसाई जानी है और इसके लिए किन गावों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
टाउनशिप को लेकर तैयार हुआ प्लान
दरअसल, योगी सरकार (yogi government)की ओर से यूपी की राजधानी लखनऊ में 6 हजार एकड़ में नए शहर को विकसित की जाने की तैयारी की जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर प्लान बना लिया है।
इसके साथ ही 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण को लेकर भी आदेश जारी हो चुके है। बता दें कि इस नई टाउनशिप में लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों मौजुद होंगे।
लखनऊ में बनाया जाएगा यह नया शहर
बता दें कि ये टाउनशिप राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एरिया में बसाया जाएगा। इस नई टाउनशिप को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने प्लान तैयार कर लिया है। इसके विस्तार के लिए जमीन के सर्वे का काम शुरू हो चुका है।
इस टाउनशिप को लेकर विकास प्राधिकरण (Development Authority)के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि यूपी में इस प्रोजेक्ट के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन को चिह्नित कर लिया गया है।
इन 14 गांवों में भौली, बौरुमाऊ, पुरब गांव, पुरवा, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कमलापुर, सैदापुर कोडरी भौली, कमलाबाद और पल्हरी का नाम शामिल है। बता दें कि ये टाउनशिप लखनऊ-सीतापुर रोड पर विकसित की जा रही है।
अधिग्रहण को लेकर जारी हुआ आदेश
जानकारी के मुताबिक टाउनशिप (UP New Township) को लेकर 5 सीनियर अफसरों की एक कमेटी का निर्माण कर लिया गया है। इस कमेटी को ही भूमि अधिग्रहण प्रोसेस के काम को तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्राधिकरण के सचिव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्राधिकरण ने बीते 3 मार्च को ही गांव की जमीन के अधिग्रहण को लेकर ऐलान कर दिया था।
इन जिलों को लेकर तैयार हुआ प्लान
यूपी सरकार ने बीते वर्ष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) की तर्ज पर लखनऊ से सटे 5 जिलों के कुछ हिस्सों को लेकर स्टेट कैपिटल रीजन (State Capital Region) बनाने का प्लान तैयार किया गया है।
राजधानी लखनऊ के साथ ही आस-पास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) का गठन किया गया था। यूपी की ये नई टाउनशिप भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इस नई टाउनशिप को भी पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है।
लोगों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का फायदा
जैसे ही यह शहर बसा दिया जाएगा तो एलडीए की इस योजना (LDA plan)से लोगों को आधुनिक सुविधाओं मिल सकेंगी और साथ ही लोगोंर को नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट का फायदा मिलेगा।
इससे तकरीबन 40 साल बाद एलडीए एक बार फिर से टाउनशिप(UP New City) बसाने जा रहा है। आज से लगभग 4 दशक पहले लखनऊ-सीतापुर रोड पर जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना का विकास किया गया था।
