UP में 7 एक्सप्रेसवे हुए चालू, देश में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश
Expressway In UP : योगी सरकार यूपी में लगातार कई नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करा रही है। यहां पर अभी तक 7 ऐसे एक्सप्रेसवे (Total no. of expressway in UP) संचालित हो गए हैं। इनके बनने से प्रदेश में ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि यूपी देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। आइए जानते हैं यूपी में मौजूद एक्सप्रेसवे के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। योगी सरकार प्रदेश को हर शहर के साथ कनेक्ट करने के लिए नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है। इस समय यूपी में सात संचालित एक्सप्रेसवे हैं।
इनमें से छह पर फिलहाल वाहन रफ्तार भर रहे हैं और एक नए एक्सप्रेसवे का उद्धाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में किया है। कुछ ही दिनों में इस एक्सप्रेसवे पर वाहन रफ्तार भरने नजर आएंगे। वहीं। प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवे (New Expressway) पर काम चल रहा है। इस हिसाब से प्रदेश में कुल 12 एक्सप्रेसवे हैं। जबकि 9 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होना प्रस्तावित है।
यूपी में बनेंगे दर्जन नए एक्सप्रेसवे -
उत्तर प्रदेश की पहचान सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे के रूप में दुनिया भर में है। साल 2017 के पहले तक यूपी में सिर्फ दो एक्सप्रेसवे (UP Expressway) चालू थे, जबकि योगी सरकार ने अपने अब तक के आठ साल में पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए हैं और उन्हें संचालित भी कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में योगी सरकार एक दर्जन नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनने का मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इससे प्रदेशवासियों का सफर आसान होगा और यूपी की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
यूपी में एक और नए एक्सप्रेसवे का उद्धाटन
संचालित एक्सप्रेसवे की लिस्ट में अब एक और नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का नाम जुड़ गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्धाटन किया है। इस एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त 2025 से वाहन रफ्तार भरते नजर आएंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बनाया गया है। इसके साथ ही यूपी देश में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। यूपीडा (UPEIDA) ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की नई दरों को भी लागू कर दिया है जो बाइक, कार और ट्रैक्टर वालों के लिए अलग अलग होगी।
यूपी में वर्तमान में यूपीडा (UPEIDA) द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे
1- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : लखनऊ से गाजीपुर (341 किमी)
2- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : चित्रकूट से इटावा (296 किमी)
3- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे : आगरा से लखनऊ (302 किमी)
4- यमुना एक्सप्रेसवे : ग्रेटर नोएडा से आगरा (165 किमी)
5- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे : मेरठ से दिल्ली (82 किमी)
6- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (25 किमी)
7- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी), (शुक्रवार से संचालित होगा)
निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
1- गंगा एक्सप्रेसवे (591 किमी)
2- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (35 किमी)
3- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी)
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे
1- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे
2- बुंदेलखंड एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे
3- जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे (निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य चल रहा है)
4- विन्ध एक्सप्रेसवेः- प्रयागराज-मिरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र
5- चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए स्पर का निर्माण
6- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण
7- गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण
8- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे
