Vande Bharat Express : वंदे भारत को बनाने में कितना आता है खर्च, जानिये एक दिन की कमाई
वंदे भारत देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सेमी हाई स्पीड इंजनलेस ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता है और हर महीने इससे कितनी कमाई होती है।

HR Breaking News(ब्यूरो) : भारतीय रेलवे (Indian Railways) से रोजाना लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं. रेलवे लोगों का सफर आरामदायक बनाने के लिए लगातार आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रही है और इसी के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की शुरुआत की गई है, जो आम ट्रेनों से काफी अलग हैं. देशभर में अब तक 13 रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।
वंदे भारत ट्रेन बनाने में कितना पैसा होता है खर्च?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को बनाने मे करीब 110 से 120 करोड़ रुपये का खर्च आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई (ICF-Chennai) के महाप्रबंधक एके अग्रवाल ने बताया है कि 16 कोच वाले इंजनलेस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को बनाने में करीब 120 करोड़ रुपये खर्च होते हैं.
ये भी जानें : UP के इस शहर में जमीन खरीदने वालों की लगी होड़, बना दूसरा नोयडा
एक सामान्य ट्रेन के बनाने में कितना होता है खर्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की एक सामान्य ट्रेन की बात करें तो 24 डिब्बे के एक ट्रेन को तैयार करने में करीब 66 करोड़ रुपये का खर्च आता है. सामान्य ट्रेन के इंजन को बनाने में औसतन 18 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जबकि एक डिब्बे का खर्चा करीब 2 करोड़ रुपये आता है. इस हिसाब से 24 डिब्बों के ट्रेन को बनाने में औसतन 66 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
वंदे भारत से हर महीने कितनी होती है कमाई?
ये भी पढ़ें : सेविंग अकाउंट में रखें इतना पैसा, नहीं पड़ेगा इनकम टैक्स का छापा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की शुरुआत अब तक देशभर में 13 रूट्स पर हो चुकी है और हर रूट पर अलग-अलग किराया है. इस हिसाब से हर ट्रेन की कमाई अलग-अलग हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से वाराणसी रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से हर महीने औसतन 7 करोड़ रुपये की कमाई होती है. वहीं, इस साल फरवरी में शुरू हुई मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एक महीने के दौरान रेलवे ने इस रूट पर 8.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.