home page

Vande Bharat: यात्रियों की हुई मौज! अब इस स्पेशल रूट पर भी चलेगी वंदे भारत, जानें लेटेस्ट टाइमिंग और स्टॉपेज

Vande bharat train latest route update: वंदे भारत ट्रैन ने देश भर में अपनी काफी लोकप्रियता बना ली है। देश भर के कई राज्यों में तो इसके स्पेशल रूट (vande bharat train) की भी मांग की जा रही हैं। हाल ही में ट्रैन को एक नए रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है। आपको बात दें, इस रूट से यात्रियों को काफी सुविधा (indian railways update) मिलने वाली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस नए रूट की टाइमिंग के बारे में-
 | 
Vande Bharat: यात्रियों की हुई मौज! अब इस स्पेशल रूट पर भी चलेगी वंदे भारत, जानें लेटेस्ट टाइमिंग और स्टॉपेज

HR Breaking News, Digital Desk- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिणी रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेनों की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। इसी कड़ी में, चेन्नई और नागरकोइल के बीच हफ्ते में 4 दिन वंदे भारत (Vande bharat train Update) चलाई जाएगी। इसे ऑपरेट करने को लेकर चुनिंदा तारीखें तय की गई हैं। इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का नंबर 06067 है जो महीने में 8 दिन फर्राटा भरने वाली है। 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को यह ट्रेन (vande bharat train new route) चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 

 

Anil Ambani को बड़ी राहत, संकट से उबारने के ल‍िए सरकारी करेगी ये काम

 

यह रहेगा नया स्पेशल रूट 

 

यह वंदे भारत गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। अगर टाइमिंग की बात करें तो सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंच जाएगी। वापसी के दौरान नागरकोइल-चेन्नई वंदे भारत (vande bharat train new timimgs) स्पेशल ट्रेन (06068) उसी दिन दोपहर 2:20 बजे नागरकोइल से चलेगी और रात 11:00 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी। अब हम आपको इस स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज की जानकारी देते हैं। यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा के दौरान (vande bharat train latest news) 6 स्टेशनों (तांबरम, विल्लुपुरम, त्रिची, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और नेल्लई) पर रुकेगी।

 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव

स्पेशल वंदे भारत का टिकट और टाइमिंग
अगर टिकट की कीमत की बात करें तो AC चेयर कार के लिए 1605 रुपये है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3245 रुपये देने होंगे। माना जा रहा है कि चेन्नई और नागरकोइल के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलने से (vande bharat ticket price) कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यात्रियों के लिए सुविधाजनक और कुशल यात्रा का विकल्प रहेगा। दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-मालदा टाउन और उधना-जयनगर के बीच विशेष किराए पर 2 स्पेशल ट्रेनें (vande bharat new trains) चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसके अनुसार, ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-मालदा टाउन स्पेशल (02 ट्रिप): ट्रेन संख्या 09015 उधना-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार, 5 जुलाई को 21:40 बजे उधना से प्रस्थान करेगी (vande bharat timings) और सोमवार, 8 जुलाई को 07:45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।