home page

Vastu Tips : हाथ से पैसा गिरने का क्या होता है मतलब, जानिए वास्तु शास्त्र के नियम

Vastu Tips : कई बार हमारे हाथ से पैसे गिर जाते हैं लेकिन कुछ लोग इसे बहुत ही अशुभ मानते हैं। आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं हाथ से पैसा गिरना किस बात की ओर संकेत करता है।

 | 
Vastu Tips : हाथ से पैसा गिरने का क्या होता है मतलब, जानिए वास्तु शास्त्र के नियम

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। अक्सर रुपये जेब से निकालते वक्त या गिनते वक्त जमीन पर गिर जाते हैं. कुछ लोग इसे बहुत ही अपशकुन समझते हैं. लोग इसे आर्थिक तंगी के संकेत से जोड़कर देखते हैं. लेकिन क्या वाकई हाथ से रुपयों का गिरना चिंता की बात है? क्या सच में हाथ से पैसे गिरने से कंगाली आती है? आइए जानते हैं इस विषय में वास्तु के जानकारों का क्या कहना है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हाथ से पैसे गिरने का नतीजा अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं. यानी हाथ से पैसे गिरना हर बार इंसान के लिए चिंताजनक नहीं होता है. अगर घर से बाहर निकलते वक्त आपके हाथ से अचानक पैसे गिर जाए या कपड़ों की जेब से रुपए नीचे गिर जाएं तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन की प्राप्ति होने वाली है. आर्थिक मोर्चे पर आपको कोई बड़ा लाभ होने वाला है.

ये भी पढ़ें : बिना बताए घर आया पति, जवान लड़के से संबंध बनाती मिली पत्नी

यदि आप किसी व्यक्ति से लेन-देन कर रहे हैं और उस वक्त रुपये जमीन पर गिर जाए तो इसे एक शुभ संकेत समझना चाहिए. ऐसे रुपयों को हमेशा संभालकर रखना चाहिए. इससे ना सिर्फ घर में धन की बरकत होती है, बल्कि कर्ज या उधार में दिया रुपया भी वापस मिलता है.


यदि आपके हाथ से सुबह-सुबह रुपये-पैसे गिर जाएं तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब ये है कि आपको बहुत जल्द कहीं से पैसा मिलने वाला है. जमीन पर सुबह-सुबह हाथ से गिरे पैसों को हमेशा तिजोरी या पर्स में संभालकर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें : 26 साल की लड़की 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

जमीन पर पैसे गिरना कब होता है अशुभ?


पैसा जब हाथ से जाने-अनजाने में गिरता है तो हमेशा शुभ संकेत देता है, लेकिन जब आप इन पैसों को छोटी रकम समझकर नहीं उठाते या फेंकते हैं तो इनका निरादर होता है. ऐसी स्थिति में इंसान को आर्थिक नुकसान हो सकता है.

News Hub