PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त कब होगी जारी, इस दिन आएंगे किसानों के खाते में पैसे
HR Breaking News : (PM Kisan Yojana) पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाते हैं तथा इन पैसों को 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में दिया जाता है। पीएम किसान योजना की तरफ से किसानों को 20 किस्तों का लाभ मिल चुका है अब बीते कई दिनों से किसान 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए खबर के माध्यम से आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की 21वीं किस्त कब जारी हो सकती है।
इस दिन आएगा किसानों के खाते में 21वीं किस्त का पैसा
PM Kisan Yojana के अंतर्गत अभी सिर्फ 3 राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को ही 21वीं किस्त दी गई है, क्योंकि इन प्रदेशों में तेज बरसात, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए उनकी तत्काल मदद के लिए केंद्र सरकार (Central government news) ने पीएम किसान योजना के तहत इन तीनों राज्यों के किसानों को समय से पहले 21वीं किस्त दे दी है।
इस योजना के तहत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है और इस हिसाब से 21वीं किस्त का समय नवंबर में हो रहा है तो बचे हुए राज्यों को 21 वीं किस्त का लाभ नवंबर में मिलेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
इन किसानों को नही मिलेगा 21 वीं किस्त का पैसा
अगर आप ई-केवाईसी का काम नहीं करवाते हैं तो आपकी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana News) के तहत मिलने वाली किस्त अटक सकती है। योजना का ये जरूरी काम है और अगर आपको किस्त का लाभ लेना है तो ये काम करवाना होता है।
पीएम किसान योजना के तहत उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है जो भू-सत्यापन का काम नहीं करवाते हैं। इसमें किसानों की खेती योग्य जमीन का सत्यापन किया जाता है। इसलिए आपको ये काम करवाना जरूरी है।
