home page

कौन है दिल्ली की प्रसिद्ध Connaught Place का मालिक, जानिए कौन वसूलता है दुकानों से किराया

दिल्ली में बहुत सारी ऐसी जगहें हैं जिन्हे देखने लोग दूर दूर से आते हैं | दिल्ली में बहुत सारे ऐसे बाजार भी है जो इतने सस्ता हैं की आप कुछ ही रूपए में खूब सारी शॉपिंग भी कर सकते हैं | दिल्ली की सबसे मशहूर जगहों में से एक है Connaught Place , यहां पर आपको दिन रात चहल कदमी रहती है | अगर आप भी कभी यहां गए है तो आप भी यहां की चका चोंध को देखकर हैरान जरूर हुए होंगे पर क्या आप जानते हैं की इस Connaught Place का असली मालिक कौन है , ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं | आइये जानते हैं 
 | 
कौन है दिल्ली की प्रसिद्ध Connaught Place का मालिक

HR Breaking News, New Delhi : कनॉट प्‍लेस (Connaught Place) यानी ‘सीपी’ को दिल्‍ली का दिल कहा जाता है. यह राजधानी का प्रमुख वाण‍िज्‍य‍िक केंद्र है. यहां देश के मशहूर प्रत‍िष्‍ठान हैं. यह कैसे बसा? इसका डिजाइन किसने तैयार किया? यहां सबसे पहले रहने कौन आया? जैसे कई सवालों के जवाब शायद आपको पता होंगे. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कनॉट प्‍लेस का मालिक कौन है? यह दिल्‍ली के दिल की धड़कन कैसे बना? यहां खड़ी इमारतों, दुकानों और दफ्तरों का किराया कौन वसूलता है? सोशल साइट कोरा (Quora) पर कुछ लोगों ने यही सवाल पूछा, लेकिन जो जवाब आया, वह काफी इंट्रेस्टिंग है.

31 मार्च के बाद इन लोगों का बंद हो जायेगा Fastag , देना पड़ेगा दोगुना toll tax


इन्‍होंने किया कनॉट प्‍लेस को डिजाइन
ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल ने डब्‍ल्यू. एच. निकोलस की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया था. इन्‍हें कनॉट प्लेस का वास्तुकार कहा जाता है. इसे ऐसे बनाया गया था कि इंग्‍लैंड में मौजूद भवन रॉयल क्रीसेंट और रोमन कोलोसियम की तरह नजर आए. लेकिन आजादी के बाद यह जगह आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनती गई. आज यह दुनिया के सबसे महंगे मार्केट प्‍लेस में से एक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का चौथा सबसे महंगा मार्केट प्‍लेस है. यानी इस इलाके के किसी दफ्तर में यदि आप काम कर रहे हैं तो मुमकिन है कि आप दुनिया के सबसे महंगे दफ्तर में काम कर रहे हों. लेकिन यहां की बिल्‍ड‍िंगों का दरअसल माल‍िक कौन है?

देश भर में लागू हुआ CAA , जान लें इस क़ानून से जुडी 10 अहम बातें

जान‍िए असली मालिक के बारे में
सोशल साइट कोरा (Quora)पर श‍िवम त‍िवारी नाम के एक यूजर ने जवाब दिया. कहा, कनॉट प्लेस में कई मालिक हैं. संपत्‍ति के हिसाब से देखें तो भारत सरकार इस जगह की असली माल‍िक है. लेकिन आजादी से पहले यहां की ज्‍यादातर संपत्‍त‍ियां किराये पर दे दी गई थीं. यह किराया बेहद न्‍यूनतम, या यूं समझें कि कुछ सौ रुपये है. कई लोग तो ऐसे भी थे, जिन्‍हें 50 दुकानें भी मिल गई थीं. पुरानी दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम के अनुसार, आजादी से पहले किराए पर दी गई संपत्तियों में आधार मूल्य से हर साल 10℅ की वृद्धि होनी थी. तो कल्पना कीजिए कि एक मालिक जिसने 1945 में 50 रुपये में एक दुकान किराए पर दी थी, उसे इस अधिनियम का पालन करना होगा और किराया केवल 10℅ तक बढ़ा सकता है. यानी आज वह कुछ सौ रुपये ही किराया दे रहा होगा. 70 साल बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं आया.

किरायेदार हर साल करोड़ों रुपये कमा रहे
अब असली खेल देख‍िए. किराये पर संपत्‍त‍ि लेने वालों ने महंगी स्टारबक्स, पिज़्ज़ा हट, वेयरहाउस कैफे जैसी कंपनियों, बैंकों को दफ्तर बनाने के लिए यह जगह दे दी और हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. यानी मूल माल‍िक को सिर्फ कुछ हजार रुपये मिल रहे जबक‍ि किरायेदार इससे हर साल करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. आप इसे ऐसे समझें कि 12*12 की दुकान अगर आपको लेनी है तो एक लाख से ज्‍यादा हर महीने किराया चुकाना होगा. अगर आप इस इलाके में किराए पर दफ्तर लेना चाहते हैं तो यह सपना साबित हो सकता है, क्योंकि इस इलाके में किराए की दर तेजी से बढ़ी है. अगर कोई दुकान किराये पर देना चाहता है तो बकायदा एग्रीमेंट होता है और उसे तय समय पर इसे खाली करना होता है. बता दें कि यह सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्‍ध आंकड़ों के आधार पर है.

देश भर में लागू हुआ CAA , जान लें इस क़ानून से जुडी 10 अहम बातें