wife swapping: गाड़ी की चाबी उठाकर तय होता है आज रात किसके साथ जाएगी पत्नी
नेवी में अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि 2012 में एक लेफ्टिनेंट की पत्नी ने पति और सीनियर अफसर पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट समेत वाइफ स्वैपिंग के गंभीर आरोप लगाए थे। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
Updated: Feb 23, 2023, 17:59 IST
| 
HR Breaking News (ब्यूरो) : जिसके बाद 2013 में इस मामले एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी के जरिए मामले की जांच के ऑर्डर दिए हैं। बता दें कि आरोप लगाने वाली नेवी अफसर की महिला ने केस को लेकर तत्कालीन डिफेन्स मिनिस्टर से भी मुलाकात की थी। क्या है वाइफ स्वैपिंग, भारत में कहां सामने आते रहते हैं मामले.
- देश के हाई प्रोफाइल सेक्टर में दबी जुबान वाइफ स्वैपिंग के चलन की बात स्वीकार की जाती है।
- कई बड़े कॉरपोरेट्स फार्म में काम करने वाले एम्प्लाई, बीपीओ और गवर्नमेंट के कुछ सेक्टर्स के बड़े अफसरों में इस तरह के चलन के आरोप लगते आए हैं।
- हालांकि, केरल में नेवी अफसर के मामले से पहले इस तरह का कोई पुख्ता एग्जाम्पल सामने नहीं आया है।
- हालांकि, कॉरपोरेट और कुछ दूसरे सेक्टर्स को लेकर वाइफ स्वैपिंग की काल्पनिक कहानियों पर कुछ फ़िल्में बनाई गई हैं।
- दबी जुबान यहां तक कहा जाता है कि कुछ बड़े शहरों में वाइफ स्वैपिंग से जुड़े ग्रुप भी शहरों सक्रीय हैं।
Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट स्त्री करती है ये इशारे, करना चाहती है ये काम
ये है इस गलत खेल की सच्चाई
- वाइफ स्वैपिंग कल्चर को पूरी तरह विदेशी माना जाता है। हालांकि इसकी शुरुआत के प्रमाण नहीं हैं पर कहा जाता है कि सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद ये कल्चर में आया।
- भारत में भी कुछ हाई प्रोफाइल तबकों में वाइव्स की अदला-बदली (वाइफ स्वैपिंग) के कल्चर को एक्सेप्ट किया है।
- इसे भले ही भारतीय समाज में गलत समझा जाता हो, पर इसे फॉलो करने वाले इसे सेक्सुअल प्लेजर (कामुक सुख) मानते हैं।
- एक लाइफ स्टाइल पोर्टल के मुताबिक, इंडिया में अब वाइफ स्वैपिंग पार्टीज भी होने लगी हैं। जो बड़े होटलों में बेहद सीक्रेट होती हैं।
Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट स्त्री करती है ये इशारे, करना चाहती है ये काम
कैसे होते हैं इन पार्टीज के RULES...
- इसका पहला रूल पति-पत्नियों से शुरू होता है, इस पार्टी में वही कपल शामिल हो सकते हैं, जो स्वैपिंग को गलत नहीं मानते।
- ऐसा कहा जाता है कि पार्टी में पति आते तो अपनी पत्नी के साथ हैं, लेकिन वापस घर जाते हैं दूसरे की पत्नी के साथ।
- अपना पार्टनर चुनने के लिए पार्टी में एक बाउल का यूज होता है, जिसमें सभी पति अपनी गाड़ियों की चाभी रख देते हैं।
- इसके बाद पार्टी में मौजूद पति या पत्नियां बाउल से गाड़ियों की चाबी उठाती हैं और जिसके पास जिसकी चाभी आती है वो उसके साथ जाता है।
- इस पार्टी की शर्त यह भी है कि संबंध बनने के बाद ना पति किसी तरह की ग्लानि रखेगा और ना ही पत्नी।