Uttar Pradesh में 2 एक्सप्रेसवे जोड़ने का किया जाएगा काम, इस रूट पर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए सरकार लगातार काम कर रहीहै। प्रदेश में एक के बाद एक नई एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है दरअसल सरकार ने दो बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है लिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं एक्सप्रेसवे पर काम कब शुरू होगा।
HR Breaking News - (New Expressway in UP)। सड़क कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को सुधारने के लिए सरकार लगातार यहां नए एक्सप्रेस में बना रही है और प्रदेश को देश की हर राज्य के साथ कनेक्ट कर रही है। अब सरकार ने यूपी में दो बड़े एक्सप्रेसवे को एक साथ जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे (new expressway) बनाने का ऐलान किया है।
नया एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी में बनाया जाएगा इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 74.3 किलोमीटर होगी। नए लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को एक साथ जोड़ेगा। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जनवरी 2026 से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।
1200 करोड़ों में खरीदी जाएगी जमीन -
रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। एक्सप्रेसवे (Expressway In UP) निर्माण के लिए अगले महीने क्षेत्र के 16 गांव से लगभग 740 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। YEIDA के मुताबिक, यह भूमि लगभग 1200 करोड रुपए में खरीदी जाएगी।
YEIDA अपने एरिया के किसानों से जमीन खरीदने के बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सौंप देगा। इसके बाद एक्सप्रेसवे बनाने का काम शुरू किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बनने के बाद जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा और सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
4,000 करोड़ की लागत से तैयार होगा एक्सप्रेसवे -
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का सर्वे पूरा हो चुका है और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पूरे प्रोजेक्ट के लिए लगभग 4000 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दो जिलों के 56 गांव से भूमि खरीदी जाएगी। इसमें गौतमबुध नगर के 8 गांव और बुलंदशहर के 48 गांव शामिल होंगे।
YEIDA एरिया में 24 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी
रिपोर्ट के अनुसार, इस लिंक एक्सप्रेसवे का लगभग 20 किमी हिस्सा YEIDA क्षेत्र में होगा। इसमें करीब 9 किमी का हिस्सा एलिवेटेड होगा। रिपोर्ट के बताया गया है कि यमुना सिटी में एक्सप्रेसवे के साथ-साथ 24 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी। इससे गांवों और आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों का आना-जाना आसान होगा।
यमुना सिटी (Yamuna City) के भीतर एक्सप्रेसवे का मार्ग सेक्टर 4A, 5A, 6 से 11, 16, 21, 33 और 34 से होकर गुजरेगा। कॉरिडोर पर दो रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और कई अंडरपास बनाए जाने की योजना है। YEIDA के CEO आरके सिंह ने बताया कि यह मार्ग बुलंदशहर के स्याना के पास गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के 44.3 किमी पॉइंट से शुरू होकर YEIDA के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किमी पॉइंंट पर जाकर मिलेगा।
