home page

Delhi में मिलेगा मात्र साढ़े 12 लाख का अपना घर, सरकार की आई स्कीम

New Scheme : अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में खुद का घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको ये सपना पूरा होने वाला है। अब हाल ही में DDA की ओर से जनता आवास योजना लॉन्च की गई है। इस स्कीम (DDA New Scheme) के तहत आपको रेडी टू मूव फ्लैट आपको बजट में मिल जाएंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि डीडीए की नई स्कीम के क्या कुछ फायदे हैं।

 | 
Delhi में मिलेगा मात्र साढ़े 12 लाख का अपना घर, सरकार की आई स्कीम

HR Breaking News (DDA Scheme) बढ़िया आजीविका और बेहद सुविधाओं के चलते राजधानी दिल्ली में लाखों लोग घर खरीदना का सपना देखते हैं। अब लाखों लोगों के घर के सपने को पूरा करने के लिए DDA की ओर से एक बंपर स्कीम (Affordable Flats in Delhi) लॉन्च की गई है। अब आपको बजट में रेडी टू मूव फ्लैट मिल सकेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस स्कीम के तहत आपको कितने लाख में फ्लैट मिल जाएंगे।

 

 

कुल इतने फ्लैट्स होंगे आवंटित 


डीडीए की इस स्कीम (DDA Scheme) के तहत कुल 144 फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे, जिनमे से 62 फ्लैट द्वारका मोड़ के पास मौजुद हैं, जो मेट्रो स्‍टेशन से सिर्फ 100-150 मीटर की दूरी पर बने हुए हैं। वहीं, 82 फ्लैट छत्तरपुर मेन रोड पर हैं। बता दें कि ये सारे फ्लैट EWS कैटगरी वाले हैं। 

कौन सी है DDA की ये स्कीम 


DDA की ओर से जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके लिए हाउसिंग स्कीम लॉन्च की गई है। इस योजना का नाम जनता आवास योजना (janta awas yojna) है, जिसके तहत द्वारका मोड़ के निकट की और छतरपुर मेन रोड पर सिर्फ 12.50 लाख रुपये के पास ही रेडी टू मूव फ्लैट (ready to move flats)  का फायदा मिल सकेगा। उम्मीद है कि आज 31 दिसंबर 2025 को हाउसिंग स्कीम का ब्रोशर लॉन्च किया जाएगा,  इससे यह पता चल जाएगा कि स्कीम के तहत किस जगह पर कितने फ्लैट्स मौजूद हैं। अब इन फ्लैट के लिए 7 जनवरी से रजिस्ट्रेशन (EWS flats registration) हो सकेंगे।

कितनी होगी फ्लैट की कीमत 


DDA की इस स्कीम (DDA flat scheme) के तहत द्वारका मोड़ और चंदनहौला गांव छतरपुर मेन रोड के हिस्से में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के रेडी टू मूव इन फ्रीहोल्ड फ्लैट (Ready to move freehold flat) मौजुद कराएंगे। इस स्कीम के तहत फ्लैट की कीमत 12.63 लाख रुपये के आस-पास तय की गई है। डीडीए के अनुसार इस स्कीम का ब्रोशर 31 दिसंबर से यानी आज से मौजुद होगा। जो भी इस स्कीम के तहत घर खरीदना चाहते हैं तो इच्छुक आवेदक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। डीडीए अधिकारियों का कहना है कि फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं ओर बुकिंग करने के बाद लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। 

फ्लैट्स के पास मिलेंगी ये सुविधाएं 


डीडीए फ्लैट की इस स्कीम (DDA flat scheme) का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी फैमिली इनकम यानी पारिवारिक आय सालाना 10 लाख रुपये से अधिक नहीं हेागी। सुविधाओं के तौर पर इन फ्लैट्स के साथ कवर्ड और अनकवर्ड दोनों तरह की पार्किंग मिलेंगी। इस स्कीम के तहत जिस भी व्यक्ति को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे, उन्‍हें दो वर्ग मीटर की अनकवर्ड पार्किंग का फायदा मिलेगा और 1.25 स्क्वायर मीटर की कवर्ड पार्किंग की सुविधा का लाभ मिलेगा।