SBI, HDFC और ICICI समेत 10 बैंकों ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, सेविंग अकाउंट पर अब इतना मिलेगा ब्याज
Bank News - हाल ही में एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत इन दस बैंको ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल आपको बता दें कि इन बैंकों ने अपने बचत खातों पर ब्याज (interest on savings accounts) दरें घटा दी हैं... अब सेविंग अकाउंट पर इतना ब्याज मिलेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI, HDFC Bank. ICICI Bank Cut Interest Rates : जून 2025 में, आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट (repo rate) में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद, एसबीआई (State Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने बचत खातों पर ब्याज (interest on savings accounts) दरें घटा दी हैं.
इस फैसले का सीधा असर इन बैंकों में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों की कमाई पर पड़ेगा, क्योंकि अब उन्हें अपने जमा धन पर कम ब्याज मिलेगा.
SBI ने घटाई सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर-
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई (SBI) ने अपने सेविंग अकाउंट (saving account) की ब्याज दर को एक समान कर दिया है. अब चाहे खाते में कितना भी बैलेंस हो, भारतीय स्टेट बैंक 2.5% सालाना की दर से ही ब्याज देगा. ये नई दर 15 जून 2025 से लागू होगी. पहले SBI दस करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर 2.7% और 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक बैलेंस पर 3% ब्याज देता था. लेकिन अब दोनों कैटेगरी में 2.5% की सालाना ब्याज दर लागू कर दी गई है.
HDFC बैंक ने भी घटाया रेट-
बता दें कि HDFC बैंक ने भी 10 जून 2025 से अपनी सेविंग अकाउंट (saving account) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है और अब सभी खातों पर 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा.
पहले HDFC बैंक 50 लाख रुपये से कम बैलेंस पर 2.75% और 50 लाख या उससे ऊपर के बैलेंस पर 3.25% ब्याज देता था. लेकिन अब सभी के लिए एक समान 2.75% लागू कर दिया गया है.
ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट्स पर घटा ब्याज-
इसी कड़ी में ICICI बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव 12 जून 2025 से लागू हुए हैं. अब चाहे खाते में कितनी भी रकम हो, 2.75% ब्याज ही मिलेगा. पहले ये बैंक 50 लाख से कम बैलेंस पर 2.75% और उससे ऊपर पर 3.25% ब्याज देता था. लेकिन अब सभी के लिए ब्याज दर समान कर दी गई है.
अन्य बैंकों ने भी बदली ब्याज दरें-
इन बड़े बैंकों के अलावा देश के कई और प्रमुख बैंकों ने भी सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. जिनकी जानकारी आप यहां चेक कर सकते है-
बैंक ऑफ बड़ौदा-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब ये 2.7% से लेकर 4.25% तक के स्लैब में मिलेगा. नई दरें 12 जून 2025 से लागू हैं.
इंडसइंड बैंक -
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें 3% से 5% के बीच हैं. ये दरें भी बैलेंस स्लैब के अनुसार तय की जाती हैं. नई दरें 16 जून 2025 से लागू हो गई हैं.
फेडरल बैंक-
फेडरल बैंक (Federal Bank) अब अपने सेविंग अकाउंट पर 2.5% से लेकर 6.25% तक ब्याज दे रहा है. दरें खाते के बैलेंस के अनुसार तय होंगी. ये नई दरें 17 जून 2025 से लागू हैं.
आरबीएल बैंक -
आरबीएल बैंक (RBL Bank) बैंक की ब्याज दरें अब 3% से लेकर 6.75% के बीच हैं, जो कि खाते में जमा राशि के अनुसार बदलती हैं. नई ब्याज दरें 16 जून 2025 से लागू हो गई हैं.
इन बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अपनी दैनिक जरूरतों के लिए सेविंग अकाउंट में ही पैसा जमा रखते हैं. पहले जहां कुछ बैंकों में 3% या उससे ज्यादा ब्याज मिलता था, अब वह घटकर 2.5%-2.75% तक सीमित हो गया है.
इसका मतलब ये है कि अगर आपने सेविंग अकाउंट (saving account) में बड़ी रकम जमा की हुई है, तो अब आपको पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा. ऐसे में अगर आप बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो FD, म्यूचुअल फंड्स या अन्य विकल्पों पर विचार करना समझदारी हो सकती है.
आपको बचत खाते (Saving account) में रखी बड़ी रकम पर अब कम ब्याज मिलेगा. बेहतर रिटर्न के लिए, आप एफडी (FD), म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) या दूसरे निवेश विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.