12 दिन नहीं जमा करा पाएगे 2 हजार का नोट, बैंक ग्राहकों के लिए अपडेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जून महीने में देश के विभिन्न राज्यों में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इनमें सभी रविवार एवं दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं. बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) हर राज्य की अलग होती है. अगले महीने वाई.एम.ए. दिवस/ राजा संक्रांति, रथ यात्रा और बकरीद जैसे मौकों पर बैंक में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक जाकर 2000 रुपये का नोट जमा कराने की सोच रहे हैं तो छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए.
बैंकों में जून महीने में इन तारीखों को रहेगी छुट्टी (Bank Holidays in June 2023)
- 15 जून, 2023 (गुरुवार): वाई.एम.ए दिवस/ राजा संक्रांति के मौके पर मिजोरम एवं ओड़िशा जोन के बैंक बंद रहेंगे.
- 20 जून, 2023 (मंगलवार): कांग (रथयात्रा) के अवसर पर ओडिशा एवं मणिपुर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 26 जून, 2023 (सोमवार): Kharchi Puja के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जून, 2023 (बुधवार): बकरीद के मौके पर महाराष्ट्र, जम्मू, केरल और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 29 जून, 2023 (गुरुवार): इस दिन बकरीद के मौके पर महाराष्ट्र, सिक्किम, ओडिशा और केरल को छोड़कर अधिकतर राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 30 जून, 2023 (शुक्रवार): Remna Ni/ Id-Ul-Zuha के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
MP के इन जिलों से गुजरेगी 342 किमी लंबी नई रेल लाइन, 514.40 करोड़ रुपये हुए जारी
इन तारीखों को भी बंद रहेंगे बैंक
चार जून को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक रहेंगे. 10 जून को दूसरा शनिवार और 11 जून को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 18 जून को रविवार के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 24 जून को चौथा शनिवार और 25 जून को रविवार होने की वजह से बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
इन कार्यों में पेश आएगी दिक्कत
बैंकों में छुट्टी के बावजूद इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन जारी रहती है. हालांकि, बैंक की शाखाओं में पैसे जमा करने या निकासी का काम छुट्टियों के दिन नहीं होता है. इसके अलावा 2000 रुपये का नोट ब्रांच में जमा करने का काम भी छुट्टियों के दिन नहीं होगा.