450 दिन की FD कर देगी मालामाल, इस सरकारी बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आपको बता दें कि इस बैंक की 450 दिन की एफडी आपको मालामाल कर देगी... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले से जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-
HR Breaking News, Digital Desk- बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती के माहौल में अपने निवेशकों के लिए "स्टार वैभव फिक्स्ड डिपॉजिट" नामक एक नई स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. यह स्कीम निवेशकों को रेगुलर एफडी से अधिक ब्याज रिटर्न प्रदान करती है, जिससे उन्हें मौजूदा बाजार परिदृश्य में बेहतर लाभ मिल सके. यह बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक निवेश अवसर है.
आपको बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) की इस नई योजना में निवेशकों (investors) को कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे वे अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से मन चाहा विकल्प चुन सकते हैं. वैसे हाल ही में रेपो रेट (repo rate) घटने के बाद जहां अन्य बैंक ब्याज दरें कम कर रहे हैं,तो वहीं बैंक ऑफ इंडिया की ये स्कीम फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
स्टार वैभव स्पेशल एफडी स्कीम-
वैसे बैंक ऑफ इंडिया की नई स्टार वैभव स्पेशल एफडी स्कीम (Bank of India's New Star Vaibhav Special FD Scheme) उन निवेशकों के लिए शानदार मौका वाली मान सकते हैं, जो सीमित टाइम में ही तगड़ा रिटर्न (return) चाहते हैं. आपको बता दें कि इस स्कीम में 450 दिनों की अवधि के लिए आम जनता को 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.65 प्रतिशत तक का तगड़ा आकर्षक ब्याज मिलेगा.
बैंक की इस स्कीम में आप करीबन 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें नॉन-कॉलेबल एफडी लेने पर आम नागरिकों को 7.15% ब्याज और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80% तक का ब्याज मिल सकता है, बस मैच्योरिटी के पहले विथ्ड्रॉल (Withdrawal before maturity) का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा.
रेगुलर एफडी में क्या होगा रिटर्न?
बैंक ने एफडी (FD) के नए रेट 1 जून 2025 से लागू कर दिए हैं. तो अब 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक 3 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज ग्राहकों को देने वाला है, बस इसमें सीनियर सिटीजन (senior citizen fd rates) को करीब 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है.
समझेंगे टेन्योर के हिसाब से कितना मिलेगा इंटरेस्ट रेट-
-7 से लेकर 14 दिन- 3% तक
-15 से लेकर 30 दिन- 3% तक
-31 से लेकर 45 दिन- 3% तक
-46 से लेकर 90 दिन- 4.50% तक
-91 से लेकर 179 दिन- 4.25% तक
-180 से लेकर 210 दिन- 5.75% तक
-211 से लेकर 269 दिन- 5.75% तक
-270 से लेकर एक साल से कम- 5.75% तक
-एक साल- 6.75% तक
-1 अधिक और 2 साल से कम- 6.70% तक
-450 दिन- 7% तक
-2 से लेकर 3 साल से कम- 6.65% तक
-3 से लेकर 5 साल से कम- 6.50% तक
-5 से लेकर 8 साल से कम- 6% तक
-8 से लेकर 10 साल तक- 6% तक
